गडकरी ने कहा - आयुष्मान भारत योजना गरीबों की सेवा का अवसर है

Ayushman Bharat Scheme is an opportunity to serve the poor: Gadkari
गडकरी ने कहा - आयुष्मान भारत योजना गरीबों की सेवा का अवसर है
गडकरी ने कहा - आयुष्मान भारत योजना गरीबों की सेवा का अवसर है

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना यह समाज के वंचित, गरीब व जरूरतमंद परिवार के सेवा करने का अवसर है। आर्थिकरूप से पिछ़डे परिवारों तक यह योजना पहुंचाने के लिए जनप्रतिनिधि, सरकारी मशीनरी व गैरसरकारी संस्थाआें ने सहयोग करना चाहिए। वे जिलाधीश कार्यालय के बचत भवन में योजना के लोकार्पण के अवसर पर बोल रहे थे। प्रमुखता से पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, महापौर नंदा जिचकार, जिला परिषद अध्यक्ष निशा सावरकर, सांसद डा. विकास महात्मे, सांसद कृपाल तुमाने, विधायकगण सुधाकर देशमुख, सुधाकर कोहले, मलिल्कार्जुन रेड्डी, कृष्णा खोपडे, विकास कुंभारे उपस्थित थे। 

शहर में 2 लाख 398 व ग्रामीण क्षेत्र में हैं 1 लाख 76 हजार लाभार्थी

उन्होंने कहा कि यह दुनिया सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। इसका उद्देश्य गरीबों व वंचितों को अच्छा स्वास्थ्य लाभ देना है। वैद्यकीय सेवा बहुत बार सामान्यों की पहुंच के बाहर हो जाती है। कोई इलाज से वंचित नहीं रहना चाहिए। कैंसर, मानसिक रोग सहित कई लाइलाज रोगों पर इस योजना के तहत उपचार किया जाता है। जिले के कुल 3 लाख 77 हजार लाभार्थियों में शहर में 2 लाख 398 व ग्रामीण में 1 लाख 76 हजार लाभार्थी है। फिलहाल यह योजना मेडिकल, मेयो व डागा स्मृति अस्पताल में अमल में लाई जा रही है। पूरीतरह निशुल्क यह योजना स्वास्थ्य सेवा में मिल का पत्थर साबित होगी। राज्य में महात्मा फुले जन स्वास्थ्य योजना के साथ ही यह योजना चलाई जाएगी। 

 

Created On :   24 Sept 2018 9:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story