सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए अजीम हत्याकांड के आरोपी

Azim murder accused caught in CCTV camera
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए अजीम हत्याकांड के आरोपी
नागपुर निवासी कैब ड्राइवर की हुई थी निर्मम हत्या   सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए अजीम हत्याकांड के आरोपी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नांदगांव पेठ के शिव पार्वती नगर में कैब ड्राइवर अजीम खान हत्याकांड मामले में मंगलवार को भी अज्ञात हमलावरों का कोई पता नहीं चल पाया है। जबकि पुलिस के चार दल अमरावती-नागपुर समेत विविध शहरों में जांच करने में जुटी है। नागपुर के बर्डी में सीसीटीवी कैमरे में दोनों आरोपी यात्री अजीम के कार में बैठते दिखाई दिए हैं। आरोपियों की शिनाख्त न होने के चलते पुलिस उनकी तलाश में जुटी है, जो उनके लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। 
जानकारी के मुताबिक रविवार के तड़के नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के शिवपार्वती नगर में नागपुर के मोमिनपुरा निवासी अजीम खान की दो अज्ञात हमलावरों ने गला रेत कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद मृतक अजीम की ही कार लेकर अमरावती की ओर भाग निकले थे। लेकिन थोड़ह ही दूरी पर चाणक्य होटल के पास वह कार सड़क के नीचे उतर पलटी खा गई। वहां से भी दोनों आरोेपी भाग निकले। सोमवार को पुलिस ने ऑटो  चालक को हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ की थी। जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक वसीम यह एक ही परिसर में रहते हंै। दोनों का दोस्ताना भी था। रात 12 से 12.30 बजे के बीच पैसेंजर बर्डी से अजीम की कार में बैठे थे। तब दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हंै। लेकिन नागपुर एयरपोर्ट के फुटेज खंगालने पर कहीं भी दोेनों आरोपी एयरपोर्ट पर नहीं दिखाई दिए। जानकारी यह भी है कि आरोपी पैसेंजर अमरावती जिले के किसी गांव में उतर रहे थे। लेकिन नांदगांव पेठ मेंं ही अजीम की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस मामले में मंगलवार को भी आरोपी के खिलाफ किसी तरह के ठोस सबूत हाथ न लगने से दो अज्ञात आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताए गए हंै।  
 

Created On :   29 March 2023 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story