सूनी गोद तो भरी नहीं, 7 लाख रुपए की लग गई चपत, ढोंगी बाबा सहित महिला गिरफ्तार

Baba looted the woman who want the childbirth
सूनी गोद तो भरी नहीं, 7 लाख रुपए की लग गई चपत, ढोंगी बाबा सहित महिला गिरफ्तार
सूनी गोद तो भरी नहीं, 7 लाख रुपए की लग गई चपत, ढोंगी बाबा सहित महिला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  संतान की चाहत में एक महिला ने अपने पति की उम्र भर की कमाई ढोंगी बाबा के चक्कर में गंवा बैठी। महिला की सूनी गोद भरने का झांसा देकर 7 लाख रुपए से चूना लगाने वाले  मुकेश उर्फ बाबा टिल्लू डांगोर (60) रामनगर पांढराबोड़ी निवासी और उसकी महिला दोस्त रजनी माहुले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने दोनों आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420, सहधारा 3 महाराष्ट्र नरबलि अनिष्ठ व अघोरी प्रथा जादू टोना अधिनियम 2013 के तहत मामला दर्ज कर दाेनों को गिरफ्तार किया गया है। 

ढोंगीबाबा के मकान से जब्त की सामग्री
ढोंगीबाबा के मकान से कुछ तंत्र मंत्र की किताबें व जड़ी बूटियां जब्त की गई हैं। मंगलवार को पांचपावली पुलिस ने पीड़ित परिवार के घर में जमीन के अंदर से ढोंगीबाबा मुकेश डांगोर द्वारा गड़ाकर रखी गई तीन गुड़ियों को बाहर निकाला। उसने तीनों गुड़ियों के अंदर सुइयां चुभोकर रखी थी। करीब 3 साल से यह ढाेंगीबाबा उस पीड़ित व्यक्ति की पत्नी को औलाद होने का झांसा देकर रुपए ऐंठता रहा। ढोंगीबाबा की लूटखसोट का खुलासा तब हुआ जब महिला का पति बैंक से रुपए निकालने गया। बैंक खाता में रुपए नहीं होने की बात सुनकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने सेवानिवृत्त होने पर सारी कमाई बैंक में जमाकर रखी थी, जिसे उसकी पत्नी उस ढोंगीबाबा के चक्कर में फंसकर गंवा दिया।

पड़ोसन ने मिलाया था बाबा से
सूत्रों ने बताया कि पीड़ित महिला पड़ोस में रहने वाली रजनी के साथ अस्पताल में कई बार जा चुकी थी। रजनी को यह बात पता थी कि उसका पति सेवानिवृत्त होने वाला है। उसे करीब 7 लाख रुपए मिलने वाले हैं। पीड़िता को रजनी ने दिसंबर 2016 से दिसंबर 2018 के दरमियान रामनगर पांढराबोड़ी निवासी मुकेश उर्फ  बाबा डांगोर से मिलाया।  

पति को कुछ भी बताने से करता था मना 
सूत्रों ने बताया कि ढोंगीबाबा यह जान चुका था कि  महिला के पास से पैसे खत्म हो चुके हैं। वह उससे दूरियां बनाने लगा था। वह महिला पर झल्ला उठता था। पति को बातें बताने से मना करता था। पीड़िता डर के कारण पति के नहीं रहने पर उसे घर में पूजा-पाठ करने के लिए बुलाया करती थी। रजनी उसके हर कार्य में मदद करती थी। पुलिस अब रजनी से पूछताछ कर रही है कि उसने पीड़िता की तरह और कितने लोगों को बाबा के रामनगर वाले अड्डे पर पहुंचाया है। रजनी का उस रकम में कितना हिस्सा था। यह भी पुलिस पता लगा रही है। 

एक बार पूजा करने के लिए लेता था 50 हजार
संतान प्राप्ति के लिए आतुर महिला जब पूजा के लिए तैयार हो गई, तब ढोंगीबाबा उससे एक बार पूजापाठ करने के लिए 50 हजार रुपए लेता था। दो वर्ष से वह उसे औषधि खाने के लिए दे रहा था। दवा का असर नहीं होने पर उसने पूजा करने की सलाह दी। जब महिला काे यह एहसास होने लगा कि वह उसे लूट रहा है तब उसने कई बार पैसे वापस मांगने की कोशिश की। पैसे वापस मांगने पर वह धमकी देने लगा था। इस बीच पति के बैंक जाने पर पत्नी ने सारी हकीकत बयां कर दी। 
 

Created On :   30 Jan 2019 4:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story