- Home
- /
- बाबा ताजुद्दीन का 100वां सालाना...
बाबा ताजुद्दीन का 100वां सालाना उर्स 21 अगस्त से

डिजिटल डेस्क, नागपुर । सर्वधर्म समभाव के प्रतीक सूफी संत बाबा ताजुद्दीन (र.अ) का 100वां सालाना उर्स 21 अगस्त से 3 सितंबर तक ताजाबाद शरीफ में उत्साह से मनाया जाएगा। सालाना उर्स पर हेलिकॉप्टर पर बैठकर हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी दरगाह पर फूलों की वर्षा करेंगे। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से उर्स पर निगरानी रखी जाएगीहजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट कार्यालय में आयोजित पत्र परिषद में ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे खान ने बताया कि 21 अगस्त को सुबह 9 बजे दरगाह के सज्जादानशीन सैयद यूसुफ इकबाल ताजी की सरपरस्ती एवं मदरसा जामिया अरबिया इस्लामिया के संचालक मुफ्ती अब्दुल कदीर खान की अध्यक्षता में श्रीमंत पंचम राजे रघुजी भोसले के हाथों परचम कुशाई से उर्स की शुरुआत होगी।
ताजाबाद की शाही मस्जिद के इमाम मौलाना खुर्शीद आलम खान द्वारा कुराने पाक की तिलावत होगी। मुख्य अतिथि के रूप में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सैयद मोहम्मद हाशमी मियां (उ.प्र.) उपस्थित रहेंगे। 3 सितंबर को दोपहर 2 बजे ताजाबाद दरगाह परिसर में अंतरराष्ट्रीय सूफी कॉन्फ्रेन्स में मीडिया कर्मियों से बातचीत होगी। इसमें विश्व के कई देशों से आए अलग अलग धर्मों के धर्मगुरु संवाद करेंगे। इसी रोज रात 10 बजे इंटरनेशनल सूफी कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा। सालाना उर्स का मेला 30 सितंबर तक ताजाबाद में जारी रहेगा। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, सचिव ताज अहमद राजा, ट्रस्टी फारूख बावला, बुर्जिन रंडेलिया, मुस्तफा टोपीवाला, इमरान खान, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Created On :   19 Aug 2022 11:02 AM IST