नागपुर जिला परिषद के 51 चपरासी बन गए बाबू

Babu becomes 51 peon of Nagpur Zilla Parishad
नागपुर जिला परिषद के 51 चपरासी बन गए बाबू
नागपुर जिला परिषद के 51 चपरासी बन गए बाबू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद में शुक्रवार चपरासियों के लिए खुशियों की सौगात ले आया। 7 वर्ष से अधिक समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे चपरासियों को कनिष्ठ सहायक यानी बाबू के पद पर नियुक्त किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी योगेश कुंभेजकर की पहल पर काउंसलिंग के बाद यह पदोन्नति दी गई। 48 चपरासी कनिष्ठ सहायक लिपिक पद पर तो 3 चपरासी कनिष्ठ सहायक लेखा पद पर पदोन्नत हुए।

 जिला परिषद में 2013 से पदोन्नति का मामला लंबित था। विविध कारणों से निर्णय नहीं लिया गया था। लिहाजा मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति के आदेश जारी किए। िवत्त, निर्माण कार्य, शिक्षा, पशु संवर्धन, जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा, मनरेगा, ग्रामीण जल आपूर्ति, पंचायत समिति, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला परिषद माध्यमिक शिक्षा विभाग की रिक्त जगह भरी गई। पदोन्न कर्मचारियों में 13 दिव्यांग हैं।  
 

Created On :   6 March 2021 11:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story