मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट पर बाबूलाल गौर ने सरकार को घेरा

Babulal Gaur on the metro train project surrounds the government
मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट पर बाबूलाल गौर ने सरकार को घेरा
मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट पर बाबूलाल गौर ने सरकार को घेरा

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए। गौर ने भोपाल और इंदौर में मेट्रों ट्रेन को लेकर लेटलतीफी के आरोप लगाए। गौर ने कहा कि मेट्रो ट्रेन के मामले में सरकार अधूरे मन से काम कर रही है।

प्रश्नकाल के दौरान गौर ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह से दोनों शहरों में मेट्रो ट्रेन के लिए आवश्यक राशि और इसके लिए ऋण देने वाली एजेंसियों को प्रस्ताव भेजे जाने की तारीख के बारे में जानकारी मांगी। इसके जवाब में मंत्री माया सिंह ने बताया कि इसमें केंद्र और राज्य की ओर से दी जाने वाली राशि के अलावा अलग-अलग एजेंसियों से ऋण का प्रस्ताव है। उन्होंने 7 जनवरी 2017 को ये प्रस्ताव भेजने की बात कही।

अपने अनुपूरक सवाल में गौर ने कहा कि ये प्रस्ताव कब तक स्वीकृत होगा, क्योंकि लिखित जवाब में विभाग ने मेट्रो रेल परियोजना का कार्य साल 2017-18 में शुरु करना प्रस्तावित किया है। उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि अभी ऋण की पहली किश्त भी नहीं मिली है और पहला चरण 2018 में शुरू होना बताया जा रहा है। उन्होंने मंत्री से मेट्रो ट्रेन चलाए जाने की वास्तविक तारीख भी जाननी चाहिए। इस पर मंत्री सिंह ने कहा कि 2018 में ट्रेन चलेगी, लेकिन इसकी वास्तविक तारीख बताना संभव नहीं है।

Created On :   21 July 2017 9:59 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story