साढ़े 5 लाख के इनामी डकैत बबुली गिरोह का मददगार गिरफ्तार,रसद जब्त 

Babuli Coal gangs helper was arrested by the police in the Dadri forest
 साढ़े 5 लाख के इनामी डकैत बबुली गिरोह का मददगार गिरफ्तार,रसद जब्त 
 साढ़े 5 लाख के इनामी डकैत बबुली गिरोह का मददगार गिरफ्तार,रसद जब्त 

 डिजिटल डेस्क, सतना। बबुली कोल गिरोह के लिए रसद लेकर जा रहे मददगार को बहिलपुरवा पुलिस ने ददरी जंगल से गिरफ्तार कर लिया। चित्रकूट एसपी मनोज कुमार झा के मुताबिक साढ़े 5 लाख के इनामी डकैत का खात्मा करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बहिलपुरवा थाना प्रभारी मोहम्मद अकरम अपनी टीम के साथ गुरुवार सुबह ददरी जंगल में सर्चिंग कर रहे थे। इसी दौरान पत्थर कुआ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जो हाथ में दो थैले लेकर जा रहा था। तब उसे रोककर पूछताछ की गई तो ग्रामीण ने अपना नाम गरीबदास उर्फ गरिब्बा पुत्र विशेषर निवासी घाटा कोलान बताया। उसके कब्जे से बरामद प्लास्टिक के थैलो में दैनिक उपयोग का सामान और खाद्य सामग्री भरी थी जिसके संबंध में सख्ती से सवाल जवाब किये गये तो गरिब्बा ने उक्त सामग्री डकैत बबुली के लिये ले जाने का खुलासा कर दिया लिहाजा आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 67/18 धारा 216 ए 12/14 डीएए एक्ट कायम किया गया। मददगार से गिरोह के ठिकाने का भी सुराग लगा पर जब तक पुलिस वहां गई गैंग निकल चुका था। इस कार्यवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई शेषमणि त्रिपाठी,आरक्षक सिकंदर सिंह, प्रचण्ड कुमार और शरीफ अहमद शामिल रहे।

एलईडी गहने समेत नगदी उड़ाई
 सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत जवाहर नगर में चोरों ने सूने घर का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों का सामान पार कर दिया। इस वारदात की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम लिलहा निवासी अखिल मिश्रा अपनी संध्या और दो बच्चों के साथ काफी सालों से जवाहर नगर गली नं.10 में रहने लगे है। बीते 25 दिसंबर को घर में ताला लगाकर सभी लोग गांव चले गये थे। इस मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने बुधवार रात को मुख्य द्वारा समेत कमरों के दरवाजों की कुंडी काटकर अंदर घुस गये। पूरे घर की तलाशी लेने के बाद अलमारी में रखे 12 हजार रुपए,सोने के 2 मंगलसूत्र, कान के दो सेट लटकन, एक जोड़ी टप्स, एक अंगूठी, चांदी के गहने, 2 मोबाइल, 24 इंच की एलईडी टीवी समेत दो लाख का सामान पार कर दिया। 

Created On :   28 Dec 2018 8:08 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story