तीन वर्ष से बिछड़ी बालिका को परिवार से मिलाया

baby meet with her family by Child Welfare Committee Sidhi
तीन वर्ष से बिछड़ी बालिका को परिवार से मिलाया
तीन वर्ष से बिछड़ी बालिका को परिवार से मिलाया

डिजिटल डेस्क सीधी।  भोपाल बालिका गृह में 3 वर्ष से निवासरत बिछड़ी बालिका को बाल कल्याण समिति सीधी ने परिवार से मिलाने का काम किया है। बिछड़ी बालिका को उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया है। बताया जाता है कि बालिका वर्ष 2015 से गुम अवस्था में रीवा चाईल्ड लाईन को मिली थी। चाईल्ड लाईन ने उक्त बालिका से उसके माता-पिता के सम्बंध में पूछताछ की तो बालिका माता-पिता का पता बताने में अक्षम दिखी। बाद में चाईल्ड लाईन ने उक्त बालिका को पुलिस के माध्यम से बाल कल्याण समिति रीवा में प्रस्तुत किया। समिति ने निर्णय लेते हुये उक्त बालिका को भोपाल बालिका गृह भिजवा दिया। बालिका गृह भोपाल के प्रबंधक ने उक्त बालिका के सम्बंध में जानकारी ली तब पता चला कि अमुक बालिका सीधी जिले की है। बालिका गृह भोपाल ने पत्र के माध्यम से बाल कल्याण समिति के संज्ञान में लाया कि उक्त बालिका आपके जिले की है उसके माता-पिता का पता लगाकर पारिवारिक पुनर्वासित कराया जाय।
अधिकारियों ने की खोजेबीन
बाल कल्याण समिति ने विशेष किशोर पुलिस इकाई जीपी पाण्डेय एवं बाल संरक्षण अधिकारी उमाशंकर गुप्ता के माध्यम से परिवार की खोजबीन कर पता लगाया गया। 12 अप्रैल को उक्त बालिका भोपाल बालिका गृह से सीधी लायी गयी और बाल कल्याण समिति न्यायिक पीठ सीधी के समक्ष प्रस्तुत हुई। बाल कल्याण समिति न्यायिक पीठ सीधी की अध्यक्ष श्रीमती मीरा गौतम व बाल कल्याण समिति सदस्य अजीत कुमार द्विवेदी, संजीव तिवारी, प्रमोद मिश्रा एवं पूरन सिंह बघेल उक्त बालिका को उसके माता-पिता व परिवार में समाहित करा दिया। इस पूरे प्रकरण में बाल कल्याण समिति के सदस्य अजीत कुमार द्विवेदी एवं बाल संरक्षण अधिकारी उमाशंकर गुप्ता के अथक प्रयास से बिछड़ी बालिका को परिवार पुनर्वासित कराने में सराहनीय भूमिका निभाई। बालिका को पुलिस के माध्यम से बाल कल्याण समिति रीवा में प्रस्तुत किया। समिति ने निर्णय लेते हुये उक्त बालिका को भोपाल बालिका गृह भिजवा दिया।

 

Created On :   13 April 2018 1:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story