- Home
- /
- बेबी फोटो शूट का बढ़ा ट्रेंड, अब...
बेबी फोटो शूट का बढ़ा ट्रेंड, अब फोटोग्राफी में आ गए हैं नए-नए फीचर

डिजिटल डेस्क, नागपुर । फोटो शूट का चलन तो वर्षों से ही चला आ रहा है, लेकिन आजकल बेबी फोटो शूट का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। पैरेंट्स अपने बच्चों के हर एक पल को यादगार बनाने के लिए बेबी फोटो शूट करवा रहे हैं। ऐसे में पैरेंट्स अपने बच्चों के खूबसूरत फोटोज क्लिक करवाते हैं। न्यू बॉर्न से लेकर 1 ईयर तक बच्चे के हर मूवमेंट को कैमरे में कैद करवाते हैं। इसमें बच्चों के अलग-अलग पोज होते हैं। कभी बेबी का स्लीपिंग, कार्टून पोज, तो कभी कुक पोज, म्यूजिक लवर पोज तो कभी ब्यूटी लवर पोज देखकर पैरेंट्स खुश हो जाते हैं। अपने नन्हे बच्चों के फेस एक्सप्रेशन और उसकी नन्ही अठखेलियां देखकर मिलने वाली खुशी का कोई मोल
नहीं है।
सोशल मीडिया का जमाना
बच्चे के बर्थ से लेकर 1 ईयर तक हर मूवमेंट को कैमरे में कैद करवाया। 1 महीने का उसका स्लिपिंग पोज बहुत ही क्यूट था। बेबी के सोने के बाद फोटो क्लिक की थी। बेबी के आसपास डेकोरेशन किया था, जिससे फोटो शूट में चार चांद लग गए। अब समय के अनुसार ही सारी चीजें करनी पड़ती हैं। बेबी फोटो शूट ट्रेंड नया नहीं है, लेकिन इसमें भी नए ट्रेंड आ रहे हैं। अब सोशल मीडिया का समय है, इसलिए उसी के हिसाब से चलना पड़ता है। बच्चे का नाम ढूंढ़ने में भी समय लगा। इंटरनेट से बच्चे का नाम खोजा। नाम भी यूनिक होना चाहिए। -रचना जैन, सदर
बेबी बंप फोटो शूट करवाया
मेरी प्रेग्नेंसी मे बेबी बंप का फोटो शूट करवाया था, तभी हम दोनों ने सोच लिया था कि बेबी का भी बढ़िया फोटो शूट करवाएंगे। फोटोज के रूप में यादें होती हैं, जो हमेशा हमारे पास रहती हैं। जब बेबी हुआ, तो उसका फोटो शूट करवाया। हॉस्पिटल से जब घर आई, तो उसके हाथ और पैर के निशान को भी एक फ्रेम में संजोया। अब फोटोग्राफी में नए-नए फीचर आ गए हैं। बेबी का कुक पोज बहुत ही आकर्षक था। बेबी के आसपास किचन का कुछ सामान रखकर फोटो शूट करवाया, साथ ही बेबी को एप्रॉन और कुकिंग कैप भी पहनाया।
-शीतल निनावे, सावरकर नगर
यादगार पल कैमरे में कैद
बेबी का फोटो शूट कर एलबम बनवा लिया है। बच्चों का हर मूवमेंट पैरेंट्स के लिए खास होता है। वैसे तो मोबाइल के जरिए हर पल को शूट करते हैं, लेकिन प्रोफेशनल फोटो शूट की बात ही अलग है। हमारे बेबी को बचपन से ही म्यूजिक का बहुत शौक है, इसलिए फोटोग्राफर से म्यूजिक लवर पोज शूट करवाया, जिसमें उसके आसपास सीडी, डीवीडी रखकर उसके कानों में हेडफोन लगाया। यह देखने में काफी खूबसूरत लग रहा था। म्यूजिक लवर फोटो शूट ने बेबी के म्यूजिक के प्रति प्रेम को दर्शाया है।
-आरती बक्षी, आदर्श नगर
Created On :   28 Nov 2020 4:43 PM IST