खिलाड़ी सिफत को मिला तिहरा खिताब, लोखंडे को डबल

Badminton player Sifat singh performed brilliantly in Competition
खिलाड़ी सिफत को मिला तिहरा खिताब, लोखंडे को डबल
खिलाड़ी सिफत को मिला तिहरा खिताब, लोखंडे को डबल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी के उदीयमान बैडमिंटन खिलाड़ी सिफत अरोरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नागपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय स्पर्धा के तीन वर्ग के खिताब पर कब्जा जमा लिया। सिफत ने अंडर-17 बालक एकल व युगल के साथ अंडर-19 युगल वर्ग की चैंपियनशिप जीत ली। वहीं रिजर्व बैंक के प्रणव लोखंडे ने डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप पर अपने कब्जे को बरकरार रखते हुए दोहरी जीत हासिल की। हालांकि प्रणव को पुरुष एक वर्ग के निर्णायक मैच में गंधार नवले से वॉकओवर मिला, लेकिन युगल में प्रणव और प्रतीक बोड़े की शीर्ष वरीय जोड़ी ने  अजय दयाल और जयेन्द्र ढोले के द्वितीय वरीय जोड़ी को बेहद रोमांचक मैच में 21-19, 10-21, 21-18 से हरा दिया। गंधार नवले, नबील अहमद केरल में आयोजित स्पर्धा के लिए शनिवार को रवाना हाे गए, जिसके कारण कुछ मुकाबलों में विरोधी खिलाड़ी को वॉकआेवर मिला।

रविनगर चौक स्थित नागपुर विवि के सुभेदार हॉल में आयोजित स्पर्धा के लगभग सभी फाइनल मुकाबले शनिवार को खेले गए। स्पर्धा में सिफत अरोरा ने कमाल का प्रदर्शन किया और तीन वर्गों के खिताब पर कब्जा जमा लिया। सिफत ने अंडर-17 एकल के फाइनल में जसकरण सुरी को 21-13, 22-24, 21-17 से हरा दिया। युगल में सिफत और जसकरण की जोड़ी ने सुधांशु चिंत्रे और वैभव िमठे को 21-14, 21-17 से मात दे दी। वहीं अंडर-19 युगल फाइनल में सिफत-जसकरण को मकरंद निंबालकर और नबील अहमद से वॉक ओवर मिला।

रुतुरा जोशी काे दोहरा ताज
स्पर्धा में रुतुरा जोशी ने भी खिताबों का डबल पूरा किया। उन्होंने महिला एकल के साथ अंडर-19 बालिका एकल वर्ग का स्वर्ण पदक जीता। वरीयता सूची में चौथे नंबर की खिलाड़ी रुतुरा महिला एकल के निर्णायक मैच में पवित्रा सोमाणी को 21-10, 21-15 से मात दे दी, जबकि अंडर-19 के एकल फाइनल में द्वितीय वरीय अंजलि क्षीरसागर को 18-21, 22-20, 3-2 से हरा दिया। मैच के दौरान अंजलि को चोट लग गई थी, इसलिए उन्होंने मैच को छोड़ दिया। इसके अलावा मिश्रित युलग के निर्णायक मैच में जयेन्द्र ढोले-भक्ति दहासहस्त्र ने प्रणव लोखंडे और रुतुरा जोशी को 23-21, 21-16 से मात दे दी।

महिला युगल के फाइनल में अंजलि और नयन ठाकरे ने पवित्रा सोमाणी और सनिका दुरुगकर को 22-20, 18-21, 24-22 से हरा दिया। अंडर-17 बालिका एकल के फाइनल मैच में शीर्ष वरीय देविका कावले ने द्वितीय वरीय लिविया फर्नांडीज को 21-11, 21-14 से हरा दिया। मैच के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में नागपुर के पुलिस आयुक्त के व्यंकटेशम, जिला बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष कुंदा विजयकर आदि उपस्थित थे। 

 

Created On :   1 July 2018 1:38 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story