- Home
- /
- विदेशी बैडमिंटन खिलाड़ियों ने नागपुर...
विदेशी बैडमिंटन खिलाड़ियों ने नागपुर की खास लोकेशन्स का उठाया लुत्फ, जमकर की खरीददारी

- दीक्षाभूमि
- स्वामीनारायण मंदिर
- ड्रैगन पैलेस और सेंट्रल मॉल का किया भ्रमण
- नागपुर भ्रमण पर निकली एशियन स्कूल बैडमिंटन स्पर्धा में शमिल होने आई विदेशी टीमें
- सभी खिलाड़ियों और कोच का किया स्वागत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सातवीं एशियन स्कूल बैडमिंटन स्पर्धा में हिस्सा लेने आए विदेशी खिलाड़ियों ने उपराजधानी की लोकेशन्स का लुत्फ उठाया। बैडमिंटन खिलाड़ी दीक्षाभूमि पहुंचें, जहां उन्होंने इस स्थल से जुड़ी जानकारियां हासिल की। चीन, मलेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर और हांगकांग के साथ मेजबान भारतीय टीम के खिलाड़ी विश्राम के दिन का फायदा उठाते हुए नागपुर भ्रमण पर निकले। इस दौरान खिलाड़ियों को दीक्षाभूमि, स्वामीनारायण मंदिर, ड्रैगन पैलेस ले जाया गया, जबकि सेंट्रल मॉल में विदेशी खिलाड़ियों ने खरीददारी भी की।
खिलाड़ियों को पहले दीक्षाभूमि ले जाया गया। वहां आंबेडकर कॉलेज के उपप्राचार्य डॉ.एपी जोशी और उनके सहयोगियों ने सभी छह टीम के कोच व मैनेजर का पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया। इसके बाद सभी को सेंट्रल मॉल ले जाया गया। जहां खिलाड़ियों ने अपने पसंद के सामन खरीदे। मॉल में सभी का स्वागत एक मेहमान के रूप में किया गया। सभी को एनर्जी ड्रिंक्स दिए गए। सेंट्रल मॉल से सभी को स्वामीनारायण मंदिर ले जाया गया। नागपुर भ्रमण के आखिरी पड़ाव में सभी कामठी रोड स्थित ड्रैगन पैलेस गए। इस दौरान आयोजन समिति की यातायात समिति के सदस्यों ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया।
Created On :   11 July 2018 9:26 AM IST