- Home
- /
- तीन माह में दूसरी बार पकड़ा गया...
तीन माह में दूसरी बार पकड़ा गया बडनेरा का नकली टीसी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बडनेरा जुनीबस्ती के पांच बंगला परिसर में रहनेवाला राज भैयालाल मालविया नामक 38 वर्षीय युवक को तीन महीने में दूसरी बार रेलवे पुलिस ने ट्रेन में नकली टीसी बनकर यात्रियों से जुर्माने के तौर पर रकम वसूलते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। बुधवार 8 सितंबर को राज मालविया को ट्रेन नंबर 19484 बरोनी-अहमदाबाद ट्रेन में यात्रियों से टिकट चेक करते हुए भुसावल रेलवे पुलिस ने पकड़ा है। राजू को इससे पहले बडनेरा रेलवे पुलिस ने नवजीवन एक्सप्रेस की जनरल बोगी में यात्रियों के टिकट चेक करते हुए रंगेहाथों पकड़ा था। 26 जून 2022 को बडनेरा रेलवे पुलिस ने उसे जब गिरफ्तार किया तब उसके पास नकली रसीद बुक भी बरामद किया था। उस पर नकली टीसी बनकर यात्रियों को ठगने के मामले में गिरफ्तार करने के बाद एक सप्ताह में ही वह जमानत पर छूट गया था। बडनेरा में पकड़े जाने के बाद राज मालविया ने अपना रास्ता भुसावल की ओर मोड़ दिया। वह भुसावल रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठकर यात्रियों के टिकट चेक करता था और कोई यात्री विदाऊट टिकट मिलने पर उसे नकली रसीद थमाकर जुर्माने के तौर पर रकम वसूलता था।
8 सितंबर को बरोनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में यात्रियों से टिकट चेक करते हुए राज मालविया को भुसावल रेलवे पुलिस के अधिकारी ए.के. तिवारी, प्रेम चौधरी, जयकुमार, नत्थू पडघन और भुसावल जीआरपी के सरोदे व पंचपोरे ने रंगेहाथों पकड लिया। इस बार राज मालविया ने अपना पता भुसावल रेलवे पुलिस को गाडगेनगर, अमरावती बताया है। उसके पास से काले रंग की चार चेन की गले में लटकानेवाली साइड बैग, उसमें पैनकार्ड, फर्जी अतिरिक्त किराया टिकट का कुल 54 पन्नों की एक ही नंबर की किताब और उसके उपरी पन्ने पर 300 रुपए और मुख्य टिकट निरीक्षक खंडवा का गोल स्टैम्प की मुहर लगी हुई मिली है तथा 300 रुपए नकद और एक पेपर कटर भी जब्त किया गया है। वह रेलवे में सफेद शर्ट व काली पेंट पहनकर टीसी की वेशभूषा बनाकर जनरल कोच में बैठे यात्रियों से टिकट की मांग कर टिकट चेक कर रहा था। इस तरह राज मालविया को नकली टीसी बनकर यात्रियों से पैसे वसूलते हुए तीन महीने में दूसरी बार रेलवे पुलिस ने पकड़ा है।
Created On :   10 Sept 2022 6:07 PM IST