मशाल जलाने के साथ हुआ बैगा ओलंपिक का विधिवत शुभारंभ

Bagga Olympics started with burning mashal in balaghat MP
मशाल जलाने के साथ हुआ बैगा ओलंपिक का विधिवत शुभारंभ
मशाल जलाने के साथ हुआ बैगा ओलंपिक का विधिवत शुभारंभ
हाईलाइट
  • 06 अप्रैल को खेल परिसर बैहर के मैदान में मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने बैगा आलंपिक का विधिवत शुभारंभ किया।
  • कृषि मंत्री श्री बिसेन ने खेल परिसर बैहर के मैदान में पहुंची बैगा आलंपिक मशाल जलाकर इस आयोजन का शुभारंभ किया
  • बालाघाट जिले में निवास करने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा की संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण के मकसद से बैहर में 06 से 08 अप्रैल 2018 तक ब

डिजिटल डेस्क बालाघाट । बालाघाट जिले में निवास करने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा की संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण के मकसद से बैहर में 06 से 08 अप्रैल 2018 तक बैगा आलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। 06 अप्रैल को खेल परिसर बैहर के मैदान में मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने बैगा आलंपिक का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर  डी व्ही सिंह, पुलिस अधीक्षक  ए जयदेवन, नगर पंचायत बैहर के अध्यक्ष  गणेश मरावी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नेहा सिंह, जनपद पंचायत बैहर की अध्यक्ष श्रीमती भगवती सैयाम, बालाघाट टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की सदस्य श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अन्य जनप्रतिनिधि, जिले के विभिन्न स्थानों से आये बैगा जनजाति के गणमान्य नागरिक एवं इस आयोजन में शामिल होने वाले जिले मंडला, डिंडोरी, उमरिया, अनुपपुर, सिवनी, कवर्धा एवं बालाघाट के बैगा खिलाड़ी उपस्थित थे।
मशाल जलाकर किया शुभारंभ
कृषि मंत्री श्री बिसेन ने खेल परिसर बैहर के मैदान में पहुंची बैगा आलंपिक मशाल जलाकर इस आयोजन का शुभारंभ किया और सभी बैगा खिलाडिय़ों को शपथ दिलायी की तीन दिन के इस आयोजन में वे खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें। इस अवसर पर बैगा समाज के बड़ादेव की पूजा की गई और ध्वज फहराया गया। इस आयोजन की शुरूआत बालिकाओं की त्रीटंगी दौड़ के साथ की गई।

  तीन राज्यों के पांच सैकड़ा खिलाड़ी
 तीन दिन के इस आयोजन में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के सिवनी, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, अनुपपुर, शहडोल, महाराष्ट्र के गोंदिया, भंडारा, नागपुर, गढ़चिरोली, चंद्रपुर एवं वर्धा तथा छत्तीसगढ राज्य के राजनांदगांव, कवर्धा, बिलासपुर, कबीरधाम, दुर्ग एवं कांकेर जिले के बैगा युवाओं को आमंत्रित किया गया है। तीन दिन के इस आयोजन में बैगा जनजाति के 500 से अधिक खिलाडिय़ों के भाग लेने का अनुमान है।
18 विभिन्न खेल स्पर्धा होगी
यह खिलाडी 18 विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें। तीन दिनों के इस आयोजन में रात्री में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। आज 6 अप्रैल को रात्री को राजस्थानी घूमर एवं भवाई नृत्य, पुरूलिया-छाऊ नृत्य का आयोजन होगा। 7 अप्रैल को बीहू नृत्य एवं कलारी पत्तू तथा 8 अप्रैल को कत्थक समूह नृत्य का आयोजन होगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रतिभागी जिलों के नृतक दलों द्वारा भी अपने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगें। सभी खिलाडियों के ठहरने एवं भोजन की सभी व्यवस्थायें कर ली गई है।

 

Created On :   6 April 2018 6:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story