- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Baghel-Singhdev appeared together in Rahul's Bharat Jodo Yatra
छत्तीसगढ़: राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में बघेल-सिंहदेव साथ नजर आए

डिजिटल डेस्क , रायपुर। इन दिनों मध्यप्रदेश में चल रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में छत्तीसगढ़ के 360 कांग्रेस नेताओं की टीम भी सहयात्री बनी हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित उनकी कैबिनेट का लगभग हर सदस्य, निगम-मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सदस्यों समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पदाधिकारियों ने शनिवार को खरगोन जिले के उमरिया चौकी में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा को ज्वाइन किया। यही वह मौका था जबकि लंबे समय बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा मंत्री टी.एस. सिंहदेव, जिन्हें एक समय जय-वीरू की जोड़ी के रूप में जाना जाता था, साथ नजर आए। प्रदेश कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेता इंदौर के बलवाड़ा तक राहुल गांधी के साथ-साथ चले। इस दौरान महू में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जन्म स्थली पर छत्तीसगढ़ से ले जाए गए मिट्टी-पानी से पौधा रोपण किया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता राहुल गांधी के साथ थोड़ी-थोड़ी देर तक चलते रहे। यहां पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पदयात्रा में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री महू की जनसभा के बाद इंदौर होकर गुजरात के भावनगर रवाना हो गए।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
रायपुर: छग की राज्यपाल अनुसूईया उइके ने आरक्षण विधेयक पर समर्थन जताते हुए कहा- ‘विधानसभा के विशेष सत्र के लिए मैंने ही मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी थी। ’
छत्तीसगढ़: बजट पूर्व बैठक में हिस्सा लेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ : अब छत्तीसगढ़ में बनेंगे ड्रोन और यूएवी
आंध्र प्रदेश: सड़क हादसा, छत्तीसगढ़ के 8 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़: छग की सिंगर मोनिका को ब्रेन हेमरेज,गम में बुआ की मौत