- Home
- /
- तोड़ूदस्ते ने 500 अतिक्रमण हटाकर 11...
तोड़ूदस्ते ने 500 अतिक्रमण हटाकर 11 ट्रक सामान किया जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा के प्रवर्तन विभाग ने शहर के सभी 10 जोन में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई कर 500 अतिक्रमण का सफाया किया। 11 ट्रक सामान जब्त किया गया। 32 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया।
-धरमपेठ जोन अंतर्गत राम नगर से अमरावती रोड पर सड़क किनारे फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाया गया। 2 ठेले हटाकर एक ट्रक सामान जब्त किया गया। उत्कर्ष नगर, कलमेश्वर रोड पर फुटपाथ पर लगाई गई सब्जी विक्रेताओं की दुकानें, बफे टेबल जोड़कर बनाए गए 10 बाय 10 के ओटे तोड़े गए। श्रृंखला से बांधकर रखे गए 12 टेबल व 6 कैरेट व पानी पूड़ी का ठेला जब्त किया गया।
-हनुमान नगर जोन अंतर्गत जाेन कार्यालय से मानेवाड़ा चौक, उदय नगर चौक, म्हालगी नगर चौक पर फुटपाथ कार्रवाई की गई। ठेले व दुकानों को हटाया गया। लगभग 74 अतिक्रमण का सफाया किया गया।
-धंतोली जोन अंतर्गत गांधी सागर तालाब से मानवता हाईस्कूल, त्रिशरण चौक, मनीष नगर, पुरुषोत्तम बाजार चौक, नरेंद्र नगर बाजार मार्ग पर सामान बिक्री करने वाले लगभग 76 दुकानों का अतिक्रमण हटाकर 4 ठेले जब्त किए गए।
-नेहरू नगर जोन अंतर्गत हसनबाग से ज्योति स्कूल, गाडगे नगर चौक, रमणा मारुति चौक तक फुटपाथ कार्रवाई कर 75 अतिक्रमण हटाए गए। रास्ते पर बने शेड तोड़े गए। 12 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
-गांधीबाग जोन अंतर्गत नंगा पुतला चौक से पन्नाला देवडिया हाईस्कूल, भावसार चौक, इतवारी परिसर में फुटपाथ हटाकर अतिक्रमण जगह खाली की गई। 78 अतिक्रमण हटाकर 6 ठेले जब्त किए गए। 11 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
-सतरंजीपुरा जाेन अंतर्गत दही बाजार पुलिया, मारवाड़ी चौक, पुराना मोटर स्टैंड, जूना भंडारा रोड, शहीद चौक, गांजाखेत, गोलीबार चौक, भारत माता चौक, नेहरू पुतला चौक, मस्कासाथ परिसर में फुटपाथ कार्रवाई कर 76 अतिक्रमण हटाए गए। 2 ट्रक सामान जब्त किया गया।
-लकड़गंज जोन अंतर्गत गोमती होटल चौक, भारत नगर चौक, कृष्णा रिंग रोड, चिखली प्रवेश द्वार तक फुटपाथ के अतिक्रमण का सफाया किया गया। ठेले व दुकानों के 66 अतिक्रमण, 4 अस्थायी शेड तोड़कर 1000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
-आशी नगर जोन अंतर्गत ग्रामीण आरटीओ कार्यालय से लाल गोदाम, पाटनकर चौक, सुगत नगर चौक में फुटपाथ कार्रवाई कर ठेले, दुकाने, अस्थायी शेड लगभग 76 अतिक्रमण हटाए गए। 2 ट्रक सामान जब्त कर 8 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
Created On :   28 Jan 2021 11:44 AM IST