- Home
- /
- जिले के बैगा आदिवासियों में बढ़ रही...
जिले के बैगा आदिवासियों में बढ़ रही संतानहीनता, एक दिन के शिविर में मिले 25 मरीज

डिजिटल डेस्क, शहडोल। जिले के जनजातीय बैगा आदिवासियों में संतानहीनता के मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को आयोजित विशेष शिविर में 25 ऐसे मरीज भी चिन्हित किए गए जो संतानहीन हैं। बैगा विकास प्राधिकरण के सौजन्य से रेलवे सामुदायिक भवन में आयोजित नि:शुल्क बैगा स्वास्थ्य सेवा शिविर में कुल 1129 बैगा मरीजों का पंजीयन किया गया। परीक्षण के बाद 97 गंभीर मर्ज से पीड़ित पाए गए। इनमें 25 की संख्या नि:संतानों की थी। चिन्हित किए गए विभिन्न मर्ज के गंभीर मरीजों का इलाज व सर्जरी बाहर कराया जाएगा। शिविर में कैंसर, हृदय रोग, लीवर, किडनी एवं अन्य गंभीर रोगों से पीड़ित बैगा समुदाय के लोगों की विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच की जाकर गंभीर बीमारियों का उपचार देश के ख्यातिलब्ध चिकित्सालयों में नि:शुल्क कराया जायेगा।
संतानहीन मरीजों की संख्या ने प्रशासन को सकते में ला दिया है। जिले में बैगाओं के लिए चार साल बाद शिविर लगाया गया है। एक दिन के शिविर में नि:संतान मरीज मिले। जबकि शिविर में हर गांव के बैगा नहीं पहुंच सके। कई दिनों के शिविर में यह संख्या और बढ़ सकती है। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर नरेश पाल ने अपने भाषण में स्वीकार किया कि खुले में शौच से होने वाली बीमारियों में एक संतानहीनता भी शामिल है। इसको लेकर आदिवासियों को और जागरुक करने की जरूरत है।
शिविर का शुभारंभ करते हुए विधायक प्रमिला सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति आदिवासी खासकर महिलाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है। बैगा महिलाओं में खून की कमी पाई गई है, उन्हें भी जागरूक करना होगा। महिलाओं को चिकित्सक को सभी प्रकार की बीमारियां बताना चाहिए तभी उनका समुचित उपचार किया जा सकेगा। बैगा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल बैगा ने कहा कि जागरूकता की कमी के कारण बैगा समाज के लोगों में कई प्रकार की बीमारियां पनप रही हैं। उन्होने जागरुकता की जरूरत बताई। कार्यक्रम को नपाध्यक्ष उर्मिला कटारे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश पाण्डे, परियोजना अधिकारी बैगा विकास परियोजना डॉ. प्रयास कुमार प्रयास ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एसपी सुशांत सक्सेना, उपाध्यक्ष नगर पालिका कुलदीप निगम, संयुक्त कलेक्टर रमेश सिंह एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Created On :   7 May 2018 2:23 PM IST