बाजपेयी चौथी बार जीते ,युवा ग्रेजुएट का खुला खाता

Bajpai won for the fourth time, open account of young graduate
बाजपेयी चौथी बार जीते ,युवा ग्रेजुएट का खुला खाता
सीनेट चुनाव बाजपेयी चौथी बार जीते ,युवा ग्रेजुएट का खुला खाता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की सीनेट की 10 स्नातक सीटों के अंतिम नतीजे गुरुवार को जारी हुए। मंगलवार से शुरू हुई यह मतगणना लगातार 42 घंटों तक चली। हालांकि आरक्षित प्रवर्ग के नतीजे तो बुधवार को आ गए थे, लेकिन खुले प्रवर्ग के नतीजों के लिए गुरुवार तक का इंतजार करना पड़ा। इस बार 10 में से 8 सीटों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विजयी रहा। महाविकास आघाड़ी समर्थित विद्यार्थी संग्राम परिषद के एड.मनमोहन बाजपेयी चौथी बार सीनेट में चुने गए। वर्ष 2005 में वे पहली बार चुने गए थे। बाजपेयी ने खुले प्रवर्ग में सर्वाधिक 2074 मत हासिल किए। खुले प्रवर्ग की 5 सीटों के लिए कुल 13949 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें से 12254 मत वैध माने गए। 5 सीटों के लिए 2043 मतों का कोटा निश्चित किया गया। 5 सीटों के लिए 25 उम्मीदवारों में संघर्ष हुआ।

Created On :   24 March 2023 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story