मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुरुष नक्सली का नाम मंगेश और महिला का नाम नंदा है। दोनों नक्सली पर आठ लाख का इनाम घोषित था। पुजारी टोला के दो घरों में नक्सली थे। रात्रि करीब 11 बजे जब दो नक्सली जिसमें एक 22 वर्षीय महिला जिसका का नाम नंदा एवं 30 वर्षीय पुरुष नक्सली मंगेश ये दोनों जैसे ही घर के बाहर निकले पास एक एस एल आर. और 315 राइफल थी। पुलिस को देख दोनों ने ही पोजिसन लेकर फायर करने वाले ही थे कि हॉक फोर्स के एक जवान ने दोनों को गोली मार दी । दोनों ही नक्सली घटना स्थल पर ही मारे गए वही अन्य घर मे छुपे नक्सली भागने मे सफल हो गए ।