गुब्बारा भरनेवाला सिलेंडर फटा, मासूम ‘परी’ की मौत

Balloon filler cylinder explodes, innocent Pari dies
गुब्बारा भरनेवाला सिलेंडर फटा, मासूम ‘परी’ की मौत
अमरावती गुब्बारा भरनेवाला सिलेंडर फटा, मासूम ‘परी’ की मौत

डिजिटल  डेस्क, पथ्रोट (अमरावती)। जिले की अचलपुर तहसील अंतर्गत आने वाले सिंधी बुजरुक गांव में तान्हा पोले पर भरने वाले द्वारका बैल मेला में गुब्बारे में गैस भरनेवाला सिलेंडर फटने से हुई दुर्घटना में दो वर्ष की मासूम बच्ची की मौत हो गई। इस मासूम को बाजार में लेकर आने वाले उसके दादाजी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन पर परतवाड़ा के निजी अस्पताल में इलाज जारी है। पथ्रोट पुलिस ने गुब्बारा विक्रेता बिसमिल्ला शहा वजीर शहा पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 

जानकारी के अनुसार घटना में मृत दो वर्षीय मासूम का नाम परी उर्फ भार्गवी सागर रोही बताया गया है। घटना में घायल रवींद्र किसनराव रोही (58) पर अचलपुर के उपजिला अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जाता है कि, सिंधी बु. गांव पथ्रोट थाना क्षेत्र के तहत आता है। गांव में शनिवार को तान्हा पोले पर द्वारका बैल मेला का आयोजन किया जाता है। कोरोनाकाल के बाद इस वर्ष पहली बार यह मेला लगा था। इस कारण जत्रा में कुछ गुब्बारा विक्रेता भी आए थे। शनिवार 27 अगस्त को दोपहर के समय बाजार में तीन गुब्बारा विक्रेता थे। इसमें से दो हाथ पंप से गुब्बारा भरकर बेच रहे थे। वहीं एक के पास गुब्बारा भरने का सिलेंडर था। दो वर्षीय परी को उसके दादा रवींद्र रोही बाजार में घुमाने ले गए। वे परी के लिए गुब्बारा खरीदने वहां गए उसी समय अचानक गुब्बारा भरने का सिलेंडर फट गया।

विस्फोट में परी और उसके दादाजी गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट की आवाज से बाजार में अफरातफरी मच गई। जिसका फायदा उठाकर गुब्बारा बेचनेवाला वहां से भाग निकला। बाजार में उपस्थित गांववासी और पुलिस ने दोनों को तत्काल अचलपुर के उपजिला अस्पताल में लाया, लेकिन वहां दो वर्षीय मासूम की तबीयत गंभीर होने से उसे तत्काल परतवाड़ा के सर्वोदय अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। रविवार को सुबह अचलपुर उपजिला अस्पताल में उसके शव का पोस्टमार्टम कर शव अंत्यसंस्कार के लिए मासूम के परिजनों को सौंपा गया। शनिवार देर रात पथ्रोट पुलिस ने गुब्बारा विक्रेता बिसमिल्ला शहा वजीर शहा के खिलाफ धारा 336, 337, 338, 304 (अ) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।  मामले की जांच थानेदार सचिन जाधव के मार्गदर्शन में एपीआई प्रणिता कराले, पुलिस कर्मी अशोक पलसपगार, सुरेंद्र कोहले, नरेश धाकडे, हेमंत एरखडे, महिला पुलिस सिपाही रेशमा आदि कर रहे हैं।

Created On :   29 Aug 2022 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story