- Home
- /
- अचलपुर और चांदुर बाजार तहसील में...
अचलपुर और चांदुर बाजार तहसील में बनेंगे बांस के बागान

डिजिटल डेस्क, अमरावती । चांदुर बाजार और अचलपुर तहसील में 2 लाख बांस के पौधे लगाने की योजना तैयार की है। राजस्व, कृषि, रोगायो, जलसंधारण, सामाजिक वनीकरण, लोक निर्माण विभाग, शालेय शिक्षा, ग्रामविकास तथा स्थानीय स्वराज संस्थाओं के समन्वय से यह योजना चलाई जाएगी। योजना का शुभारंभ 6 जून को होगा। यह जानकारी राज्य के जलसंपदा, शालेय शिक्षा व श्रम राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दी। उन्होंने बताया कि अचलपुर व चांदुर बाजार में मनरेगा के माध्यम से कृषि बांध, खुली जगह तथा सड़क के किनारे बांस के पौधे लगाने का नियोजन है। सभी विभागों ने आपसी समन्वय रखकर मुहिम के तौर पर यह योजना चलाने के निर्देश मंत्री कडू ने दिए हैं।
योजना को लेकर हाल ही में मंत्री कडू के अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में विधायक राजकुमार पटेल, रागायो उपजिलाधिकारी राम लंके, उपविभागीय अधिकारी संदीपकुमार अपार, अचलपुर के तहसीलदार मदन जाधव, चांदुर बाजार तहसीलदार धीरज स्थुल, जिला जलसंधारण अधिकारी दिलीप निपाणे, भूमि अभिलेख उपअधीक्षक देवीदास परतेती, जिप लोकनिर्माण अभियंता निला वंजारी सहित विविध विभाग के अधिकारी मौजूद थे। इस बार पहले चरण में तहसीलों के प्रवेश सीमा के समीप, सड़क के किनारे तथा नदी, नाला परिसर और शाला परिसर आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर पौधे रोपे जाएंगे। इसके लिए लोक निर्माण विभाग तथा जिप लोक निर्माण विभाग में तत्काल स्थल निश्चित करना जरूरी है। आवश्यकता के अनुसार पौधों को पानी देने के लिए टैंकर की व्यवस्था करवाई जाएगी। सभी विभागों ने 20 अप्रैल से पूर्व नियोजन प्रस्तुत करने के आदेश मंत्री कडू ने दिए हैं।
Created On :   7 April 2022 3:12 PM IST