- Home
- /
- अखबारों में खाद्य पदार्थ देने पर...
अखबारों में खाद्य पदार्थ देने पर रोक

By - Bhaskar Hindi |26 Feb 2022 1:01 PM IST
एफडीए की चेतावनी अखबारों में खाद्य पदार्थ देने पर रोक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अन्न व औषध प्रशासन (एफडीए) ने अखबारों में खाद्य पदार्थ पैक करने पर रोक लगाई है। एफडीए ने कहा कि इस नियम का उलंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अखबरों में खाद्य पदार्थ खाना सेहत के लिए नुकसानदायक है। खाद्य सुरक्षा मानक कानून के तहत यह अपराध है। इस कानून के तहत अखबारी कागज में खाद्य पदार्थ रखने पर पाबंदी लगाई गई है। एफडीए ने इस नियम का कड़ाई से पालन करने को कहा है। बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों में वडा पाव, समोसा, भजिया जैसे खाद्य पदार्थ अखबारो में बांध कर दिए जाते हैं। इससे इ खाद्य पदार्थों में अखबार की स्याही लग जाती है। यह स्याही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है। इस लिए इस पर पाबंदी लगाई गई है।
Created On :   26 Feb 2022 6:31 PM IST
Next Story