जिला मध्यवर्ती बैंक की भर्ती पर मंत्रालय से लगी रोक

Ban on the recruitment of District Central Bank from the Ministry
जिला मध्यवर्ती बैंक की भर्ती पर मंत्रालय से लगी रोक
अमरावती जिला मध्यवर्ती बैंक की भर्ती पर मंत्रालय से लगी रोक

डिजिटल डेस्क,परतवाड़ा(अमरावती)। पिछले एक साल से जिला मध्यवर्ती बैंक में नौकरी के लिए आवेदन करने वालों को फिर एक बार निराशा मिली है। जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक में भर्ती की समीक्षा के मामले में बैंक द्वारा किया गया आवेदन सहकार मंत्रालय ने खारिज कर दिया है।
सहकारी बैंक द्वारा मंत्रालय पुनरीक्षण याचिका को हाल ही में खारिज कर दिया गया था और इस संबंध में आदेश सहकारिता मंत्री द्वारा 10 नवंबर 22 को पारित किया गया था । इससे बैंक भर्ती प्रक्रिया खटाई में पड़ गई है । इससे पहले आयुक्त ने पचास फीसदी पदों की भर्ती करने की अनुमति दी थी, उसका बैंक द्वारा विरोध किया गया था । जिला मध्यवर्ती बैंक में 161 पदों को भरने के लिए सहकारिता आयुक्त, पुणे को स्वीकृति देने की दिशा में बैंक द्वारा प्रयास किया गया था। इस पर आयुक्त ने 18 नवंबर 20 को 81 पदों को भरने की अनुमति दी थी । लेिकन बैंक ने सभी 161 पदों को  भरना जरूरी रहने की बात कहते हुए सहकारिता मंत्रालय में एक पुनरीक्षण याचिका दायर की थी।
 

Created On :   20 Nov 2022 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story