- Home
- /
- मंत्रालय समेत सरकारी कार्यालयों में...
मंत्रालय समेत सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन के इस्तेमाल पर रोक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने मंत्रालय सहित राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों के हाजिरी के लिए बायोमेट्रिक मशीन के इस्तेमाल पर 31 जनवरी तक रोक लगा दी है। इस अवधि में अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय के रजिस्टर पर हाजिरी दर्ज करानी होगी। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रसार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बुधवार को राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। इसके मुताबिक मंत्रालय और नई प्रशासनिक इमारत में स्थित कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को हाजिरी लगाने के लिए पर्याप्त बायोमेट्रिक मशीन नहीं है।
ऐसे में भीड़ को टालने के लिए मंत्रालय और नई प्रशासनिक इमारत के हर मंजिल पर अब सूचना व प्रौद्योगिक विभाग के जरिए बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी। तब तक अधिकारियों और कर्मचारियों को रजिस्टर पर हाजिरी लगानी होगी। सरकार ने सूचना व प्रौद्योगिक विभाग को मंत्रालय के हर मंजिल पर अगले 15 दिनों में बायोमेट्रिक मशीन लगाने के काम को पूरा करने को कहा है। इसके अलावा राज्य के अन्य सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों के हाजिरी के लिए संबंधित कार्यालय प्रमुख को पर्याप्त बायोमेट्रिक मशीन उपलब्ध कराने की दृष्टि से तत्काल आवश्यक कार्यवाही करनी होगी।
Created On :   5 Jan 2022 7:32 PM IST