- Home
- /
- तहसील में बीज और खाद के संग्रहण पर...
तहसील में बीज और खाद के संग्रहण पर प्रतिबंध लगाएं

डिजिटल डेस्क, तिवसा अमरावती। तिवसा तहसील में बीज तथा खाद के संग्रहण को प्रतिबंध लगाया जाएं तथा तहसील में नकली बीज की बिक्री करते कोई नजर में आने पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग माकपा ने तहसीलदार वैभव फरतारे एवं कृषि अधिकारी से की है। माकपा के नेतृत्व में किसानों ने तहसीलदार और कृषि अधिकारी से बुधवार को मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। आनेवाले कुछ दिन में खरीफ सत्र शुरू हो रहा है। खरीफ सत्र पूर्व तैयारी लगभग पूरी हो गई है। बुआई करने के लिए किसानों ने बीज और खाद खरीदना शुरू कर दिया है।
तहसील में कई स्थानों पर नकली बीज की बिक्री होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। अमरावती जिले में कुछ मामले भी प्रकाश में आए है। तिवसा तहसील में यदि ऐसा होने पर किसानों का भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है। तथा उत्पादन पर भी असर हो सकता है। इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है। हर साल बुआई के समय कई कृषि सेवा केंद्र के संचालक बड़े पैमाने पर बीज और खाद का संग्रहण कर कालाबाजारी करते है। जिसके कारण किसानों को समय पर बीज और खाद नहीं मिलता। ज्यादा रकम देकर किसानों को समय पर बीज और खाद खरीदना मजबूरी बन जाती है। बीज तथा खाद की किल्लत होने से कई किसानों को खेतों में बुआई करने विलंब होता है। इसलिए तिवसा तहसील में बीज तथा खाद के संग्रहण को प्रतिबंध लगाया जाएं तथा नकली बीज बेचते समय कोई दिखाई देने पर उनपर कार्रवाई करने की मांग माकपा ने की है। इस समय तहसील सचिव अंकुश वाघ, महादेव गारपवार, सुरेश मोरघडे, रामगोपाल निमावत, गुणवंत टोणे, पुंडलिक पापणकर, अभिजीत भेलकर, प्रफुल निकालजे, बेबी सुरजुसे, गुंफा गेडाम, माला जिरापुरे सहित किसान मौजूद थे।
Created On :   2 Jun 2022 2:54 PM IST