- Home
- /
- शॉटसर्किट से लगी आग से 2 एकड़ में...
शॉटसर्किट से लगी आग से 2 एकड़ में लगे केले जलकर राख

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अंजनगांव तहसील के मौजा हुसेनपुर खोडगांव के एक किसान के खेत में शॉटसर्किट से लगी भीषण आग के कारण दो एकड़ में लगी केला की फसल जलकर राख हो गई। घटना मेंें संबंधित किसान का 16 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक मौजा हुसेनपुर खोडगांव में मो. आशीक मो. शरीफ का 4 एकड़ खेत है। इस खेत में उसने केले की फसल लगाई है। फसल पूर्ण रूप से तैयार हाे गई थी। किसान मो. आशीक उसे निकालने की तैयारी में थे। तभी अचानक खेत से गए विद्युत तार का स्पर्श होने से शॉट सर्किट होने के कारण तार टूटकर खेत में गिर गए और खेत में आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। 2 एकड़ की केले की फसल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग को काबू में करने का काफी प्रयास किया गया लेकिन तब तक 2 एकड़ केले के पेड़ जलकर राख हो गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर अंजनगांव अग्निशमन दल घटनास्थल आ पहुंचा ओर आग को अथक प्रयासों के बाद काबू में कर लिया। आग से 16 लाख रुपए का नुकसान होने की जानकारी संबंधित किसान ने दी है। आग में ठिंबक पाइप, मलचिंग पेपर, पेड़ों को लगाया गया बांबू पूरी तरह जलकर राख हो गया। किसान की हुई नुकसान की भरपाई करने की मांग महावितरण कंपनी के उपविभागीय अभियंता को सौंपे ज्ञापन में की गई है।
Created On :   7 May 2022 2:21 PM IST