- Home
- /
- विवाह समारोह से बैंड पार्टी हो रही...
विवाह समारोह से बैंड पार्टी हो रही बाहर, ढाई हजार ऑर्डर कैंसिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण उद्योग-धंधों के साथ ही शादी-ब्याह से जुड़े कारोबार भी पूरी तरह से ठप रहे। शादियों में बारात ले जाने के लिए बैंड-बाजे का बहुत अहम रोल होता है, लेकिन लॉकडाउन के बीच सरकार ने शादी-ब्याह के लिए केवल 50 लोगों की परमिशन दी थी। बहुत से दूल्हों ने बिना बैंड-बाजे के ही शादी रचाई। ऐसे में वर-वधू पक्ष का तो काफी पैसा बच गया, लेकिन शादियों के सीजन में रोजगार पानेवाले कलाकारों को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा। बताया जा रहा है कि इस साल लॉकडाउन में बैंड-बाजे के 2 से 2.5 हजार आर्डर कैंसिल हुए हैं। इसकी वजह से सीधे तौर पर 4-5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। अब भी कई लोग शादियों में बैंड-बाजा बजाने से डर रहे हैं। हालांकि, 20 कलाकारों के साथ अनुमति मिल चुकी है।
20 कलाकार के साथ 50 बारातियों को इजाजत
हाल ही में प्रशासन ने 20 कलाकारों के साथ 50 लोगों की बारात निकालने की इजाजत दी है। ऐेसे में बैंड-बाजा बजानेवालों ने अब राहत की सास ली है। अब भी लोग शादियों में बैंड-बाजा लगाने में कतरा रहे हैं। इजाजत मिलने के बाद भी बुकिंग में कुछ खास इजाफा नहीं हुआ है
पाबंदी के कारण बहुत से लोगों ने शादी की औपचारिकता भर की
शहर में लगभग 80 से 90 छोटी-बड़ी बैंड पार्टी है। लॉकडाउन लगने से पहले लोगों ने शादियों के लिए बैंड बुक किए थे, लेकिन लॉकडाउन में प्रशासन ने सभी आयोजनों पर रोक लगा दी थी, इसके बाद शादी-ब्याह जैसे छोटे आयोजन की इजाजत तो मिली लेकिन बैंड-बाजे के साथ बारात निकालने पर मनाही थी। समारोह में केवल 50 लोगों के शामिल होने की ही अनुमति थी, ऐसे में बहुत से लोगों ने ऐसे ही शादियां निपटा दी। इनमें से कुछ ही लोग ऐसे थे, जिन्हाेंने शादियों की तारीख को आगे बढ़ाया है। - लहानू इंगने, अध्यक्ष, नागपुर बैंड एसोसिएशन
Created On :   5 Dec 2020 3:32 PM IST