- Home
- /
- बंडोल पुलिस ने पकड़े डीजल चोर, तीन...
बंडोल पुलिस ने पकड़े डीजल चोर, तीन लोगों को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क बंडोलर। बंडोल पुलिस ने क्रशर से डीजल चोरी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत ग्राम ढाना में जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष सुधीर जैन का क्रशर है। जहां पर पिछले तीन-चार दिनों से डीजल चोरी की घटना घट रही थी। रविवार को आरक्षक अमरलाल उईके ने अपनी सूझबूझ से डीजल चोरों को पकड़ लिया।
डीजल चोरों ने क्रशर मशीन से तकरीबन 30 लीटर डीजल की चोरी की एवं उसे बेचने के लिए ले जा रहे थे। तभी तीनों चोरों को धर दबोचा गया। आरोपी हरिओम कुमरे पिता शिवचरण कुमरे निवासी पौड़ी, मुकेश बघेल पिता बाबूलाल बघेल निवासी कुकलाह और सतीश कुमार पिता खेम सिंह अडमाचे निवासी ढाना ये तीनों क्रशर की मशीन के अंदर से डीजल निकालकर बेचने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने मामला कायम कर तीनों को जेल भेज दिया है।
Created On :   17 Oct 2022 5:03 PM IST