बैंड, मंडप, डेकोरेशन कारोबारियों की दरकार,  रहम करो सरकार

Bands, pavilions, decoration traders needed, mercy government
बैंड, मंडप, डेकोरेशन कारोबारियों की दरकार,  रहम करो सरकार
बैंड, मंडप, डेकोरेशन कारोबारियों की दरकार,  रहम करो सरकार

डिजिटल डेस्क, नागपुर । विवाह समारोह हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम। सभी आयोजन में समारोह की शान बढ़ाने में जिनका योगदान रहता है, आज वही बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते लगाई गई बंदिशों से उनका व्यवसाय चौपट हो गया है। सरकार ने धीरे-धीरे नियम शिथिल किए, लेकिन सामूहिक समारोह पर अब भी शर्तों के जाल में बिछा हुआ है। इस जाल को हटाकर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की सरकार से दरकार की है। सामूहिक समारोह में विविध सेवा देने वाले व्यवसाय से जुड़े संगठनों ने संविधान चौक में मूक प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी व मनपा अायुक्त को ज्ञापन सौंपकर व्यथा सरकार तक पहुंचाने का अनुरोध किया।

बेरोजगार हुए
यहां बात हो रही है, बैंड वादक कलाकार, बग्गी, मंडप, डेकोरेशन, हाइटिंग, फोटो ग्राफर, डांसर, कोरियोग्राफर, कैटरिंग, फेटे वाले, साउंड सिस्टम आदि व्यवसाय से जुड़े लोगों की। इस व्यवसाय पर शहर के लाखों लोगों के परिवार चलते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में सभी सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई। धारा 144 लागू कर पांच से अधिक लोगों के एक जगह आने पर पाबंदी रही। अनलॉक में धीरे-धीरे बंदिशें शिथिल की गईं, लेकिन सामूहिक कार्यक्रमों पर पाबंदी अभी भी लागू है। विवाह समारोह सीमित लोगों की उपस्थिति को अनुमति दी गई है। इन बंदिशों के चलते समारोह की शान बढ़ाने में योगदान देने वाले व्यवसाय से जुड़े लोग बेरोजगार हैं। व्यवसाय पूरी तरह ठप हो जाने से उनके सामने रोजीरोटी की समस्या है। अन्य गतिविधियों को दी गई छूट की तर्ज पर सामूहिक कार्यक्रम, विवाह आदि समारोह में 500 लोगों के उपस्थिति की छूट देने की मांग की है, ताकि उनके व्यवसाय को प्रोत्साहन मिलकर आर्थिक स्थिति पटरी पर लौट सके।

इन संगठनों का रहा सहभाग
टेंट एसोसिएशन, जनरेटर और डिस्को लाइट एसोसिएशन, नागपुर बग्गी टांगा, घोड़ा एसोसिएशन, एलीट डांसर एंड कोरियोग्राफर एसोसिएशन, नागपुर बैंड एसोसिएशन, विदर्भ लाइट संघ, ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर क्लब, नागपुर कैटरिंग एसोसिएशन, नागपुर फेटा एसोसिएशन, साउंड एसोसिएशन, बैक स्टेज एसोसिएशन, विदर्भ एल. ई. डी. वाल एसोसिएशन, इवेंट एसोसिएशन, विदर्भ जनरेटर ओनर्स एसोसिएशन।

Created On :   26 Sept 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story