- Home
- /
- भिक्षु बनकर नागपुर में रह रहे थे...
भिक्षु बनकर नागपुर में रह रहे थे बांग्लादेशी घुसपैठिए, चार लोगों को हिरासत में लिया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विशेष शाखा के अधिकारियों ने गिट्टीखदान थानांतर्गत सुरेंद्रगढ़ में छापा मार कर चार बांग्लादेशी घुसपैठिए को दबोचा। रोजी-रोटी की तलाश में वे बौद्ध भिक्षु के रूप में भारत में घुस आए थे। उनसे फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए बांग्लादेशियों में रॉकी विमल बरूवॉ उर्फ रॉकी चौधरी (26), सुदर्शन नयन बरूवॉ उर्फ नयन सुमन तालुकदार (30), विप्लब शिशिर बरूवॉ उर्फ विप्लब शिशिर तालुकदार (34) और प्रदीप चित्तरंजन बरूवॉ उर्फ नंदन उर्फ नंदप्रिय तपन बरूवॉ (28) हैं। वर्तमान में वे सुरेंद्रगढ़ स्थित गांधी पुतला के पास रह रहे थे। पता में दीनानाथ निखारे का मार्फत दिया हुआ है।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
विशेष शाखा के दस्ते को दो दिन पहले गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी बौद्ध भिक्षु के रूप में निवासरत हैं। पुलिस ने इन पर नजर रखी तो पता चला कि वे धर्म प्रचार के नाम पर रोजी-रोटी की तलाश कर रहे हैं। उनके पास वीजा, पासपोर्ट आदि कोई भी दस्तावेज नहीं थे। यहां आने पर कुछ स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने फर्जी प्रमाण-पत्र बनवाए। इससे प्रकरण की गंभीरता और बढ़ गई। पूर्व में मध्य नागपुर क्षेत्र में हुई कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुष घुसपैठियों को पकड़ा गया था। वर्तमान में भी मध्य और उत्तर नागपुर क्षेत्र में घुसपैठियों के होने का सूत्रों ने दावा किया है। लंबे समय बाद हुई इस कार्रवाई से घुसपैठियों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
Created On :   26 Aug 2018 6:33 PM IST