- Home
- /
- बांग्लादेशी महिला को देह व्यापार की...
बांग्लादेशी महिला को देह व्यापार की दलदल में झोंका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देह व्यापार अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर तीन आरोपियों को धरदबोचा और दो युवतियों को हिरासत में लिया। आरोपियों के नाम अभय घोरमोडे (47) उसकी पत्नी वर्षा (37) और रूपा विजय राठोड़ (40) है। मंगलवार को न्यायालय ने तीनों आरोपियों को 24 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। गौरतलब है कि, अड्डे से मिली बांग्लादेशी युवती को उसके प्रेमी सलमान ने इस दलदल में झोंका था। एक साल पहले सलमान के कोलकाता में किसी परिचित ने इस युवती को नागपुर लाकर छोड़ा था।
मां को बांग्लादेश भेजती थी पैसा
बांग्लादेश में महिला की डेढ़ साल की बेटी है और मां है। यह पैसे कमाकर उन्हें भेजती है। कार्रवाई अपराध शाखा पुलिस विभाग के सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने की। नंदनवन क्षेत्र में प्लाट मां उमिया कॉलोनी, वाठोड़ा में इस देह व्यापार अड्डे पर सोमवार को पुलिस ने छापा मारा था। बांग्लादेशी युवती के पास आधारकार्ड भी मिला है।
Created On :   20 Jan 2021 3:16 PM IST