- Home
- /
- बैंक नहीं खोल रहे जीरो बैलेंस खाता,...
बैंक नहीं खोल रहे जीरो बैलेंस खाता, स्टूडेंट्स हो रहे परेशान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के बैंकों की तरफ से स्कूल के विद्यार्थियों का जीरो बैलेंस खाता खोलने में सहयोग नहीं किया जा रहा है। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने खुद यह लाचारी जाहिर की है। शिक्षा विभाग ने मजबूरी में अब प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) की सूची में से गणवेश को इस शैक्षणिक वर्ष 2018-19 के लिए हटा दिया है। लाभार्थी विद्यार्थियों को गणवेश के लिए सरकार वैकल्पिक मार्ग से निधि उपलब्ध कराएगी। बुधवार को सरकार के शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग की तरफ से केंद्र के सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत मुफ्त में दो गणवेश उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए पात्र स्कूली विद्यार्थियों को गणवेश के लिए कुल 400 रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाती है।
विद्यार्थियों को गणवेश खरीदने की राशि मिलने में हो रही है दिक्कत
यह राशि DBT के माध्यम से देने के लिए विद्यार्थियों के बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोला जाता है, लेकिन सरकार ने दावा किया है कि बैंक विद्यार्थियों का जीरो बैलेंस खाता खोलने में सहयोग नहीं कर रहे हैं। सरकार का कहना है कि बैंकों की तरफ से बैंक व्यवहार के लिए एसएमएस शुल्क, जीएसटी शुल्क, न्यूनतम बैलेंस शुल्क सहित विभिन्न प्रकार के शुल्क वसूल रहे हैं। इससे विद्यार्थियों को गणवेश की पूरी राशि नहीं मिल पाई है। इसके मद्देनजर सरकार ने व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए इस साल गणवेश के लिए DBT के माध्यम से राशि नहीं देने का फैसला किया है।
Created On :   4 July 2018 8:29 PM IST