- Home
- /
- मप्र से हो रही प्रतिबंधित तंबाकू की...
मप्र से हो रही प्रतिबंधित तंबाकू की तस्करी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दसरा रोड महल स्थित एक मकान में गुरुवार की रात अपराध शाखा के यूनिट क्र.3 की टीम ने छापा मारा। विविध प्रकार का प्रतिबंधित तंबाकू जब्त किया गया है। प्रतिबंधित तंबाकू की तस्करी मध्य प्रदेश से होने का खुलासा हुआ है। काेतवाली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी तस्कर शफिउल्ला खान युसूफ खान (64) भूतिया दरवाजा दसरा रोड महल निवासी है। जोन क्र.3 के उपायुक्त गजानन राजमाने के टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि शफिउल्ला के घर में करीब दस लाख रुपए का प्रतिबंधित तंबाकू आने वाला है। इसके आधार पर गुरुवार की रात करीब नौ से दस बजे के दौरान टीम ने उसके घर में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान करीब 25 प्रकार का प्रतिबंधित तंबाकू टीम के हाथ लगी। पूछताछ के दौरान शफिउल्ला ने पुलिस को बताया कि वह मध्य प्रदेश के पांढूर्ना शहर से एक व्यापारी के पास प्रतिबंधित तंबाकू खरीद कर लाता है और यहां पर बेचता है। लगभग दो वर्ष से यह काम कर रहा है। कुल सवा छह लाख रुपए का माल उसके कब्जे से जब्त िकया गया है। इस बीच कोतवाली थाने में अारोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है। उपनिरीक्षक कृष्णा सालुंखे, उपनिरीक्षक जितेश आरवेल्ली, आशीष अंबादे, अमोल मेश्राम, राजेश बेडेकर आदि ने कार्रवाई में हिस्सा लिया।
Created On :   3 Sept 2022 3:56 PM IST