- Home
- /
- दिव्यांगों को बैटरी से चलने वाली...
दिव्यांगों को बैटरी से चलने वाली ट्राइसिकल भेंट

By - Bhaskar Hindi |3 Nov 2021 11:05 AM IST
मदद दिव्यांगों को बैटरी से चलने वाली ट्राइसिकल भेंट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका के समाज िवकास विभाग की ओर से 6 दिव्यांगों को बैटरी से चलने वाली ट्राइसिकल भेंट दी गई। महापौर दयाशंकर तिवारी तथा अन्य अतिथि के हाथांे वितरण किया गया। इस अवसर पर स्थायी समिति सभापति प्रकाश भोयर, सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे, महिला व बाल कल्याण समिति सभापति दिव्या धुरडे, नगरसेवक उज्ज्वला शर्मा, मनपा उपायुक्त राजेश भगत, समाज विकास अधिकारी दिनकर उमरेडकर आदि उपस्थित थे।
साढ़े सात करोड़ का प्रावधान : दिव्यांगों की विविध योजनाओं के लिए मनपा के बजट में 7.5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। ट्राइसिकल के लिए 12 दिव्यांगों का चयन किया गया। 40 हजार रुपए कीमत की ट्राइसिकल उन्हें प्रदान की गई।
Created On :   3 Nov 2021 4:32 PM IST
Next Story