- Home
- /
- शावकों के लिए संघर्ष करती बाघिन...
शावकों के लिए संघर्ष करती बाघिन घायल, पेंच नेशनल पार्क के कर्माझिरी का मामला

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शावकों की रक्षा करने बाघ से भिड़ी बाघिन गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पेंच नेशनल पार्क के कर्माझिरी परिक्षेत्र में जूनेवानी तालाब के पास घायल अवस्था में मिली बाघिन के इलाज के लिए प्रबंधन ने रेस्क्यू अभियान चलाया। बताया कि एक बाघिन घायल अवस्था में दिखाई दी थी। जिसके साथ दो शावक भी थे। बाघिन की जान बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसका इलाज किया गया। डॉ. अखिलेश मिश्रा द्वारा बाघिन के घाव का इलाज किया गया। बाघिन को लगे घाव देख डॉक्टरों का अनुमान है कि शावकों को बचाने बाघ से किए गए संघर्ष में बाघिन गंभीर रूप से घायल हुई है।
बेहोश करने लिया हाथियों का सहारा-
पार्क के कर्माझिरी परिक्षेत्र स्थित जूनेवानी तालाब के आसपास घायल अवस्था में घूम रही बाघिन को बेहोश करने में वन्यप्राणी चिकित्सकों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि हाथियों पर सवार होकर डॉक्टर घने जंगल में पहुंचे और फिर बाघिन को डार्टिंग की। बेहोश कर बाघिन का इलाज किया गया।शावकों की रक्षा के लिए बाघिन संघर्ष करती रही है।घायल बाघिन की पेंच नेशनल पार्क के कर्माझिरी में कैमरे भी लगाए गए हैं ।
कैमरे लगाकर की गई निगरानी-
प्रबंधन ने घायल बाघिन की सुरक्षा के लिए उसके रहवास क्षेत्र के आसपास कैमरे लगाए गए। कैमरों के जरिए बाघिन पर एक टीम द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है। इलाज के बाद तीन बार बाघिन दोनों शावकों के साथ कैमरे में कैद हुई है। शावकों की रक्षा के लिए संघर्ष करती बाघिन के घायल होने पर पेंच नेशनल पार्क के कर्माझिरी में कैमरे भी लगाए गए हैं । मामला की गंभीरता को देखते हुए पर्याप्त सावधानी बरती जा रही है ।
क्या कहते हैं अधिकारी-
दो शावकों के साथ घायल बाघिन दिखाई दी थी। रेस्क्यू कर बाघिन का चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया। बाघिन अपने प्राकृतिक आवास में स्वस्थ है।
-शुभरंजन सेन, क्षेत्र संचालक, पेंच नेशनल पार्क
Created On :   9 March 2018 1:51 PM IST