- Home
- /
- 31 मार्च तक तैयार करें पगडंडी...
31 मार्च तक तैयार करें पगडंडी रास्तों का प्रारूप : बावनकुले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने पालकमंत्री पांधन रास्ता योजना के तहत पगडंडी रास्तों के लिए 31 मार्च तक प्रारूप तैयार करने के निर्देश उपविभागीय अधिकारियों को दिए हैं। जिलाधीश कार्यालय के बचत भवन सभागृह में हुई योजना की पहली बैठक में बावनकुले ने कहा कि पगडंडी रास्तों का प्रारूप 31 मार्च तक तैयार कर तत्संबंधी प्रस्ताव नए आर्थिक वर्ष में पेश किया जाए। योजना में कच्ची पगडंडी का रास्ता मजबूत करना, रास्तों पर का अतिक्रमण हटाना, कच्चा व पक्का रास्ता एक करना है। यह मुहिम चलाने के लिए सरकारी मशीनरी व समन्वय जरूरी है।
इसके लिए राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय व ग्राम स्तरीय समिति बनाई गई है। हर समिति के कार्य व जिम्मेदारी तय की गई है। राज्य स्तरीय समिति के अध्यक्ष रोगायो मंत्री, जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष पालकमंत्री, तहसील स्तरीय समिति के अध्यक्ष उप-विभागीय अधिकारी व ग्राम स्तरीय समिति के अध्यक्ष सरपंच हैं। योजना 3 भागों में तैयार की गई है। खेत में जाने के लिए पैदल रास्ता व वाहन मार्ग है आैर इसमें विवाद होने पर फैसला करने का अधिकार तहसीलदार को होगा।
ये है योजना
भाग ‘अ’ में कच्चा रास्ता मजबूत करना, भाग ‘ब’ में रस्ते का अतिक्रमण हटाकर कच्चा रास्ता बनाना है। कच्चा रास्ता बनाने के लिए प्रति किमी 50 हजार खर्च मान्य है। इसके लिए विविध मदों से मिलने वाली निधि इस्तेमाल की जाएगी। भाग ‘क’ में कच्चा व पक्का रास्ता अतिक्रमणमुक्त कर एक करना है। पालकमंत्री ने कहा कि राज्य स्तरीय समिति समय-समय पर काम की समीक्षा करेगी। जिला स्तरीय समिति विविध माध्यमों से उपलब्ध होने वाली निधि का नियोजन कर पगडंडी रास्ते का प्रारूप तैयार कर उसे मंजूरी देगी। ग्राम पंचायतों को इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
किसानों ने खेत में जाने वाले रास्तों पर अतिक्रमण किया गया, तो उसके लिए किसानों से चर्चा कर अतिक्रमण हटाया जाएगा। ग्राम पंचायत से अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव पास कर तहसीलदार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेंगे। अतिक्रमण हटाने के लिए गणना करनी पड़े, तो शासकीय खर्च से की जाएगी। योजना में सांसद, विधायक निधि सहित विविध मदों की निधि खर्च की जाएगी। बैठक में सांसद कृपाल तुमाने, विधायक सुधाकर देशमुख, समीर मेघे, सुनील केदार, पूर्व विधायक आशीष जायस्वाल, जिप अध्यक्ष निशा सावरकर, उपाध्यक्ष शरद डोणेकर, जिलाधीश सचिन कुर्वे, जिप सीईआे कादंबरी बलकवडे, नासुप्र सभापति डॉ. दीपक म्हैसेकर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   4 March 2018 3:37 PM IST