- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Bawankule said his party does not do injustice to anyone
दैनिक भास्कर हिंदी: ऊर्जा मंत्री बावनकुले बोले- OBC को नहीं भूलती है बीजेपी, मुझे भी क्षमता से अधिक दिया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बीजेपी में ओबीसी नेतृत्व की राजनीति को लेकर उठ रहे सवालों के बीच ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने दो टूक लहजे में कहा है कि उनकी पार्टी किसी के साथ अन्याय नहीं करती है। बावनकुले ने कहा, बीजेपी तो ओबीसी को जपनेवाली अर्थात सम्मान करनेवाली पार्टी है। ओबीसी को वह नहीं भूलती है। स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि मुझे पार्टी ने औकात अर्थात क्षमता से अधिक दिया। मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को मंत्री बनाया। महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी दी।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही बीजेपी विधायक एकनाथ खडसे ने कहा था कि बीजेपी में भी ओबीसी नेता को टारगेट किया जाने लगा है। ओबीसी आंदोलन को समाप्त करने का प्रयास चल रहा है। बदनामी का प्रयास चल रहा है। गोपीनाथ मुंडे के बाद ओबीसी नेतृत्व की रिक्तता कायम है। खडसे ने यह भी कहा था कि यही स्थिति रही तो वे राकांपा नेता छगन भुजबल से हाथ मिलाने में भी परहेज नहीं करेंगे। राज्य में बड़े ओबीसी नेता कहलाने वाले भुजबल भ्रष्टाचार के मामले में हाल ही में कारागृह से बाहर आये हैं। मंत्रिपद से हटाये जाने के बाद खडसे सरकार पर भी प्रहार करते रहे हैं। उनके बयानों को अक्सर बीजेपी नजरअंदाज करती रही है। लेकिन इस बार मंत्री बावनकुले ने खुले तौर पर उनके बयान पर जवाब दिया है।
बावनकुले पर साधा था निशाना
एकनाथ खडसे व चंद्रशेखर बावनकुले के बीच पहले भी बयानबाजियां हुई है। विधानसभा में भी खडसे बावनकुले पर सवाल दागते रहे हैं। खडसे फडणवीस सरकार के गठन के समय राज्य मंत्रिमंडल में दूसरे स्थान पर माने जाते थे। राजस्व, कृषि समेत दर्जन भर विभागों की जिम्मेदारी वे संभाल रहे थे। लेकिन जमीन खरीदी मामले में आरोप लगने के बाद खडसे को मंत्रिपद छोड़ना पड़ा। उसके बाद से वे सरकार व कुछ मंत्रियों की भूमिका पर लगातार सवाल उठाये जा रहे हैं।
रेत मामले में मंत्री बावनकुले पर आरोप लगने पर खडसे ने कहा था कि आरोप तो अन्य मंत्रियों पर भी लगे और लगते रहते हैं लेकिन पद सबको नहीं छोड़ना पड़ता है। बिजली मामले पर उन्होंने विधानसभा में श्री बावनकुले पर सवाल दागा था, पूछा था कि आप केवल विदर्भ के मंत्री हो या संपूर्ण महाराष्ट के। राज्य में 24 घंटे बिजली उपलब्ध होने का दावा करते हो फिर जलगांव में पर्याप्त बिजली क्यों नहीं मिल पाती है। राजनीतिक गलियारे में चर्चा रहती है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ वर्चस्व की राजनीति के कारण खडसे को राजनीतिक कोपभांजन का शिकार होना पड़ रहा है। श्री बावनकुल मुख्यमंत्री के करीबी मंत्रियों में शामिल हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।