- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Bawankule took the class on the apathy of officials regarding encroachment
दैनिक भास्कर हिंदी: काम नहीं सुधरा तो रूक जाएगी वेतन वृद्धि-पालकमंत्री बावनकुले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों की उदासीनता पर पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने क्लास ली। उन्होंने अधिकारियों को वेतन वृद्धि रोक कर कार्रवाई करने के भी संकेत दिए। बता दें शहर में जगह-जगह अतिक्रमण की समस्या है। गांधीबाग जोन अतिक्रमण की अनेक शिकायतें की गईं। शुरुआत में अतिक्रमण की शिकायतों पर पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने गौर नहीं किया , लेकिन जब शिकायतों का ढेर लग गया तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त अशोक पाटिल से कहा कि काम सुधारें, नहीं तो वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी। पंजीकृत हॉकर्स को छोड़कर शेष पर कार्रवाई की जाए। यह बात गांधीबाग जोन के जनता दरबार में महल स्थित जोन कार्यालय में कही।
जल नियोजन जरूरी
पालकमंत्री ने कहा कि, हमारी पहली प्राथमिकता जनता को पीने का पानी उपलब्ध करवाना है। इसके लिए किसानों को दिए जाने वाले पानी में कटौती की गई है। तीसरे नंबर पर अन्य उपयोग के लिए पानी का उपयोग है। मनपा गंदे पानी से 40 करोड़ रुपए कमाने वाली है। पॉवर स्टेशन में अब सीवर के पानी का उपयोग किया जाएगा।
पूर्व की सरकार की घोषणा में 25 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष के हिसाब से 380 करोड़ लंबित थे, जिसमें से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 150 करोड़ रुपए हैं, शेष भी जल्दी मिल जाएंगे। इस दौरान मंच पर महापौर नंदा जिचकार, विधायक कृष्णा खोपड़े, गिरीश व्यास, उपमहापौर दीपराज पार्डीकर, स्थायी समिति सभापति वीरेंद्र कुकरेजा, गांधीबाग जोन सभापति वंदना यंगटवार, आरोग्य समिति सभापति मनोज चापले, वरिष्ठ नगरसेवक प्रवीण दटके, दयाशंकर तिवारी, संजय बालपांडे, जुल्फेकार भुट्टो, राजेश घोडपागे, मो. इरफान अंसारी, नगरसेविका श्रद्धा पाठक, सुमेधा देशपांडे, विद्या कन्हेरे, सरला नाईक, आशा उईके, नेहा वाघमारे, सय्यदा बेगम अंसारी, अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र ठाकरे, राम जोशी, सहायक आयुक्त अशोक पाटील आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
350 सीसीटीवी कैमरों के लिए नोटिस
हर में जगह-जगह निगरानी के लिए स्मार्टसिटी के तहत कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन कुछ जगह बंद पड़े हैं। पालकमंत्री ने मामले में चर्चा की, तो सामने आया कि शहर के करीब 350 कैमरे बंद हैं, जिन्हें तत्काल शुरू करने के आदेश दिए। इनको चालू करने के लिए संबंधित पुलिस विभाग के अधिकारी व मनपा के कंट्रोल रूप में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था संभालने वाले अधिकारी को नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।
यह शिकायतें भी आईं
-नवीन शुक्रवारी से गांधीबाग तक पार्किंग की बड़ी समस्या है। 5 साल पहले वर्क ऑर्डर निकल चुका है, लेकिन कोई काम नहीं हुआ।
-मनपा की लीज पर दी गई जमीन पर स्ट्रक्चर खड़ा कर लोग करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। अधिकारियों को मालूम भी नहीं है।
-मोमिनपुरा की बकरा मंडी की एक एकड़ जगह खाली पड़ी है।
-एम्प्रेस मील वसाहट में 2014 में 3 माह के अंदर 15 मीटर का रास्ता बनाकर देना था, जो अब तक नहीं बना।
-सिर्फ आधा घंटे पानी आता है। गंगाबाई घाट पर गंदगी, वार्ड नगरसेवक काे मालूम नहीं है।
-पट्टे वितरण की सूची में नगरसेविका और उसके 25 परिवार वालों का नाम है।
SSC MTS Cut Off 2023: जानें SSC MTS Tier -1 कटऑफ और पिछले वर्ष का कटऑफ
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत में केंद्रीय सरकारी नौकरियों की मुख्य भर्तियों हेतु अधिसूचना तथा भर्तियों हेतु परीक्षा का आयोजन करता रहा है। हाल ही में एसएससी ने SSC MTS और हवलदार के लिए अधिसूचना जारी किया है तथा इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन भी 18 जनवरी 2023 से शुरू हो चुके हैं और यह ऑनलाइन आवेदन 17 फरवरी 2023 तक जारी रहने वाला है। आवेदन के बाद परीक्षा होगी तथा उसके बाद सरकारी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
एसएससी एमटीएस भर्ती हेतु परीक्षा दो चरणों (टियर-1 और टियर-2) में आयोग के द्वारा आयोजित की जाती है। इस वर्ष आयोग ने Sarkari Job एसएससी एमटीएस भर्ती के तहत कुल 12523 पदों (हवलदार हेतु 529 पद) पर अधिसूचना जारी किया है लेकिन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार भर्ती संख्या अभी अनिश्चित मानी जा सकती है। आयोग के द्वारा एसएससी एमटीएस भर्ती टियर -1 परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जा सकती है और इस भर्ती परीक्षा हेतु SSC MTS Syllabus भी जारी कर दिया गया है।
SSC MTS Tier 1 Cut Off 2023 क्या रह सकता है?
एसएससी एमटीएस कटऑफ को पदों की संख्या तथा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या प्रभवित करती रही है। पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष भर्ती पदों में वृद्धि की गई है और संभवतः इस वर्ष आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है तथा इन कारणों से SSC MTS Cut Off 2023 बढ़ सकता है लेकिन यह उम्मीदवार के वर्ग तथा प्रदेश के ऊपर निर्भर करता है। हालांकि आयोग के द्वारा भर्ती पदों की संख्या अभी तक सुनिश्चित नहीं कि गई है।
SSC MTS Tier 1 Expected Cut Off 2023
हम आपको नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से वर्ग के अनुसार SSC MTS Expected Cut Off 2023 के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं-
• वर्ग कटऑफ
• अनारक्षित 100-110
• ओबीसी 95 -100
• एससी 90-100
• एससी 80-87
• पुर्व सैनिक 40-50
• विकलांग 91-95
• श्रवण विकलांग 45-50
• नेत्रहीन 75-80
SSC MTS Cut Off 2023 – वर्ग के अनुसार पिछले वर्ष का कटऑफ
उम्मीदवार एसएससी एमटीएस भर्ती हेतु पिछले वर्षों के कटऑफ को देखकर SSC MTS Cut Off 2023 का अनुमान लगा सकते हैं। इसलिए हम आपको उम्मीदवार के वर्गों के अनुसार SSC MTS Previous Year cutoff के बारे में निम्नलिखित टेबल के माध्यम से बताने जा रहे हैं-
• वर्ग कटऑफ
• अनारक्षित 110.50
• ओबीसी 101
• एससी 100.50
• एससी 87
• पुर्व सैनिक 49.50
• विकलांग 93
• श्रवण विकलांग 49
• नेत्रहीन 76
SSC MTS के पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 11994 मल्टीटास्किंग और 529 हवलदार के पदों को भरा जाएगा। योग्यता की बात करें तो MTS के लिए उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा हवलदार के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता यही है।
ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बेहद ही जरूरी है, कि परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से करें और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करें।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नई वोटर लिस्ट में 40 हजार कम हुए नागपुर में मतदाता
दैनिक भास्कर हिंदी: 14 फरवरी को नागपुर से रवाना होगी समानता एक्सप्रेस, बौध्द धर्मस्थलों के कराएगी दर्शन
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर से पुणे के लिए नई उड़ान आज रात से
दैनिक भास्कर हिंदी: कैट रिजल्ट: रौनक टॉपर, नागपुर में निकिता मुदलियार प्रथम, सौरभ राय, सुशांत ठोंबरे, शारंगधर देशमुख भी चमके
दैनिक भास्कर हिंदी: गाड़ियों की लेट-लतीफी के चलते दिसंबर में नागपुर विभाग से 11 करोड़ 47 लाख टिकटें कैंसिल