चांदमारी गए युवक पर भालू ने किया जानलेवा हमला

डिजिटल डेस्क पन्ना। कोतवाली थाना अंतर्गत पन्ना शहर से लगे रानीगंज मोहल्ला के चांदीमारी क्षेत्र में गत दिवस भालू ने एक ३८ वर्षीय युवक पर अचानक हमला बोल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामशरण यादव पिता भाऊराम यादव उम्र ३८ वर्ष निवासी रानीगंज जोकि भैंस को लेने चांदमारी गया हुआ था। जब वह भैंस को लौटा रहा था तभी अचानक उसके ऊपर एक भालू ने जंगल की तरफ से आकर उस पर हमला बाले दिया हमले में रामशरण के पैर, हांथ, कान एवं शरीर के अन्य अंगों में गहरे जख्म आए हैं। जब उसने चींखना-चिल्लाना शुरू किया तो लोग वहां पहुंचे लेकिन तब भालू वहां से भाग चुका था। लोगों ने उसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया और इसकी सूचना परिजनों को दी गई। बता दें कि इस इलाके में अक्सर भालुओं की चहलकदमी रहती है। पिछले वर्ष भी नवरात्रि के समय भालू ने एक पति-पत्नी पर हमला कर दिया था और भालू के हमले में उनकी मौत हो गई थी।
Created On :   17 Jan 2023 5:51 PM IST