- Home
- /
- वड़गांव प्रभाग में नजर आया भालू ,...
वड़गांव प्रभाग में नजर आया भालू , बाघों का कुनबा भी घूम रहा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। पिछले 8 दिनों से चंद्रपुर शहर के वड़गांव प्रभाग में रात के दौरान भालू दिखाई दे रहा है। इससे नागरिकों में दहशत का माहौल है। किसी भी तरह की अनहोनी होने से पहले इस भालू को तीन दिन के भीतर पिंजरे में कैद करने की मांग क्षेत्र के पार्षद पप्पू देशमुख ने चंद्रपुर वनविभाग के मुख्य वनसंरक्षक एन. आर. प्रवीण को सौंपे ज्ञापन में की है। साथ ही मांग पूर्ण न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। यहां बताया कि, दुर्गापुर परिसर में बाघ व तेंदुए ने हमला कर दो व्यक्तियों को अपना शिकार बनाया। एक बाघ को कैद करने पर भी कई बाघ चंद्रपुर शहर की ओर आते दिख रहे हैं
ऐेसे में पिछले 8 दिनों से वड़गांव प्रभाग के आम्बेडकर सभागृह, साईंनगर, लक्ष्मीनगर, पुरानी बस्ती वड़गांव, शिवनगर आदि परिसर के अनेक नागरिकों को रात में भालू दिखा है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे में भी भालू को विचरण करते हुए देखा गया। किसी तरह की जीवितहानी होने से पहले भालू को पकड़ने के लिए उपाययोजना करें, अन्यथा तीव्र आंदोलन करने चेतावनी पार्षद पप्पू देशमुख ने मुख्य वनसंरक्षक को दिए ज्ञापन से दी है। ज्ञापन देते समय जनविकास सेना के घनश्याम येरगुडे, मनीषा बोबडे, आकाश लोडे, प्रफुल बैरम, गितेश शेंडे उपस्थित थे।
परिसर में बाघ भी दिखा
हवेली गार्डन परिसर में बाघ दिखाई देने की चर्चा की जा रही है। इसके चलते नागरिकों में दहशत फैली हुई है। लाेगों ने वनविभाग की टीम से परिसर में गश्त लगाने की मांग की है। यदि बाघ है तो उसका बंदोबस्त करने की मांग भी ज्ञापन में की है
बाघ के कुनबे का वीडियो वायरल
बाघों के लिए प्रसिद्ध चंद्रपुर जिले में एकसाथ 5 बाघ दिखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि, यह वीडियो ताड़ोबा के बफर क्षेत्र में आनेवाले घोसरी मार्ग का है। इसमें दिखनेवाले 4 शावक व एक बाघिन होने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
Created On :   26 Feb 2022 8:05 PM IST