फिल्मी अंदाज में विद्यार्थियों को बांधकर करते थे पिटाई, गिरोह का पर्दाफाश

Beating to students in filmy style, police exposed group
फिल्मी अंदाज में विद्यार्थियों को बांधकर करते थे पिटाई, गिरोह का पर्दाफाश
फिल्मी अंदाज में विद्यार्थियों को बांधकर करते थे पिटाई, गिरोह का पर्दाफाश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस की वर्दी का खौफ शहर में कम हो गया है, शायद यही कारण है कि गुंडे कभी बार में तोड़फोड़ कर रहे हैं, तो कभी घरों के सामने खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब गुुंडों का एक नया ही मामला सामने आया है। सक्करदरा पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो विद्यार्थियों का अपहरण कर उन्हें बड़ा ताजबाग में गिरोह के मुखिया के मकान में ले जाकर उनसे पैसे की मांग करता था। पीड़ित की पिटाई करते समय गुंडे वीडियो बनाते थे। बाद में उस वीडियो को पीड़ित के परिजनों को भेजकर धन की मांग करते थे। सक्करदरा पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश किया है।

गिरोह के  मुखिया बिट्टू मिर्जा अजीज बेग और गैंग के सदस्य प्रज्जवल पिंपरे को हिमांशु नामक छात्र को बंधक बनाकर उससे फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरोह के एक सदस्य गौरव टाले को दो दिन पहले इसी तरह एक छात्र को प्रताड़ित करने के आरोप में सक्करदरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो विद्यार्थी इस गिरोह के शिकार हुए हैं। कहा जाता है कि बिट्टू मिर्जा बड़ा ताजबाग के एक कुख्यात अपराधी के गैंग से जुड़ा था। बाद में वह अपनी गैंग खुद तैयार कर लिया है। सक्करदरा के थानेदार संदीपान पवार ने इस गैंग के शिकार हुए विद्यार्थियों को थाने में शिकायत करने की अपील की है। पुलिस शिकायत करने वाले पीड़ित विद्यार्थियों का नाम गुप्त रखेगी। पुलिस आयुक्त डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय ने गिरोह को जड़ से खत्म करने का आदेश दिया है। 

छुपकर शौक करने वाले विद्यार्थी होते थे शिकार 

विद्यार्थियों  को उनके शौक के बारे में परिजनों को बताने का डर दिखाकर उनसे वसूली करने वाली नागपुर शहर में यह पहली गैंग है। किसी फिल्मी खलनायक के गुर्गे की तरह विद्यार्थियों की तलाश गैंग के लोग पानठेेले, बार और होटल में करते थे। तलाश पूरी होने पर विद्यार्थियों को जबरन वाहन पर बैठाकर बिट्टू मिर्जा के बड़ा ताजबाग वाले मकान में ले जाकर वहां पिटाई करते थे। बिट्टू के गुंडे पीडित छात्र को यह कहकर ले जाते थे कि चल तुझे बिट्टू भाई ने हवेली पर बुलाया है। बिट्टू के गुंडे उसके मकान को हवेली कहते हैं। हवेली को गुंडों ने अपनी पनाहगाह भी बना रखा है।  

ऐसे हुआ गिरोह का भंडाफोड़

गिरोह के सदस्य फैजान और प्रज्जवल पिंपरे गत दिनों हिमांशु नामक एक छात्र का अपहरण किए। उसे बिट्टू के बड़ा ताजबाग वाले मकान में लेकर गए। वहां छत पर  हिमांशु की पिटाई कर उससे 500 रुपए छीन लिया गया और पिटाई का वीडियो बनाया गया। वीडियो उसके परिजनों को भेजकर फिरौती की मांग की गई। हिमांशु अपने एक दोस्त के साथ घर से कुछ दूर आशीर्वाद नगर में एनआईटी कॉम्प्लेक्स में एक पानठेले पर चाय पीने गया था। उस दौरान वहां पर फैजान और प्रज्जवल पिंपरे मोटरसाइकिल लेकर आए। दोनों हिमांशु को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए। उसे बिट्टू के सामने पेश किया गया। आरोपियों ने हिमांशु को जान से मारने की धमकी देकर उससे और पैसे की मांग की।

वीडियो उसके परिजनों को भेजकर कहा कि हिमांशु हमारे कब्जे में है। उसका अपहरण कर लिया गया है।  इस गिरोह के मुखिया के बारे में दो दिन पहले मीडिया में खबर उजागर हुई। छात्र से 10 हजार रुपए का हफ्ता मांगा गया था। छात्र ने छूटने के बाद बिट्टू मिर्जा और उसकी गैंग के खिलाफ सक्करदरा थाने में शिकायत की। इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी गौरव टाले, गिरोह के मुखिया बिट्टू मिर्जा अजीज बेग (24) बडा ताजबाग और प्रज्जवल  मधुकर पिंपरे को गिरफ्तार किया।  आरोपी गौरव टाले दो दिन पहले ही एक ऐसे ही मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह के  अन्य फरार आरोपियों  की तलाश पुलिस कर रही है। 

 

Created On :   19 Oct 2018 4:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story