- Home
- /
- बीड जिले में सुबह से ही गर्मी दिखा...
बीड जिले में सुबह से ही गर्मी दिखा रही तेवर, लोग हो रहे परेशान

डिजिटल डेस्क, बीड । जिले में गर्मी बढ़ने के साथ लू के गर्म थपेड़े लोगों को परेशान करने लगे हैं। पिछले एक सप्ताह में तापमान का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। जिले में मार्च के महीने से ही गर्मी का प्रकोप तेज हो गया अप्रैल में गर्मी की तीव्रता बढ़ने की जानकारी मौसम विभाग ने दी है। गुरुवार को बीड विभाग का अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया। दरअसल राजस्थान की ओर से आने वाली गर्म हवाओं के कारण लू की लहर महसूस हो रही है।
बीड जिले में लाकडाउन चल रहा है लोग सुबह के समय ही खरीददारी करने निकल पड़ते हैं लेकिन सुबह से ही धूप तपने से परेशानी बढ़ गई है। लोग दोपहर 12 बजे तक अपने सारे काम करके घर जा रहे हैं तो कुछ लोग खुद को धूप से बचाने के लिए छाते और रूमाल का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं दोपहर में गर्मी के तेवर तेज होने से पूरा बाजार शांत नजर आ रहा है।
Created On :   1 April 2021 3:34 PM IST