बीड जिला पुलिस बल को मिले 165 नये वाहन , स्वास्थ्य विभाग को 15 एम्बुलेंस भी मिले

Beed District Police Force got 165 new vehicles, Health Department also got 15 ambulances
बीड जिला पुलिस बल को मिले 165 नये वाहन , स्वास्थ्य विभाग को 15 एम्बुलेंस भी मिले
बीड जिला पुलिस बल को मिले 165 नये वाहन , स्वास्थ्य विभाग को 15 एम्बुलेंस भी मिले

डिजिटल डेस्क, बीड । बीड जिला पुलिस बल को 165 नए वाहन मिले हैं । वाहन का समर्पण समारोह आज शहर के पुलिस मुख्यालय परिसर में पालकमंत्री धनंजय मुंडे के हाथों हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । लोगों की सुरक्षा करते हुए पुलिस को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब जब पुलिस बल को नए वाहन मिल गए हैं तो यह सब आसान हो गया है । बीड पुलिस मुख्यालय में  14 चौपहिया और 151 मोटरसाइकिल पुलिस विभाग को सौंपी गई।  बीड जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग के संबंधित वाहनों का उपयोग अधिक नागरिकों की सुरक्षा के लिए किया जाएगा । पालकमंत्री धनंजय मुंडे के प्रयासों से जिले में सरकारी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ये वाहन प्राप्त हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के लिए राज्य सरकार की ओर से कुल 15 एंबुलेंस भी प्राप्त हुई हैं इनमें से सात एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आठ एंबुलेंस जिला सर्जन, ग्रामीण अस्पताल व उप जिला अस्पताल को मिली है।इससे जिले के अत्यंत गरीब और जरूरतमंद मरीजों को लाभ होगा और मरीजों को समय पर चिकित्सा देखभाल और संबंधित सेवाएं प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

Created On :   22 Jun 2021 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story