बीड जिले में रेमडेसिविर और कोरोना वैक्सीन की भारी कमी, मिली मात्र 20 खुराक

Beed districts acute shortage of Remediver and Corona vaccine, received only 20 doses
बीड जिले में रेमडेसिविर और कोरोना वैक्सीन की भारी कमी, मिली मात्र 20 खुराक
बीड जिले में रेमडेसिविर और कोरोना वैक्सीन की भारी कमी, मिली मात्र 20 खुराक

डिजिटल डेस्क, बीड ।  बीड जिले में कोरोना की स्थिति गंभीर होती जा रही है । इस दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन और कोराना वैक्सीन की भारी कमी नजर आ रही है भाजपा के राष्ट्रीय सचिव पंकजाताई मुंडे ने कहा कि राज्य सरकार ने बीड को केवल 20 खुराक दिए हैं। इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजकर खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि  हम जनता के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं।

वर्तमान में, कोराना रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और बीड में स्थिति चिंताजनक हो गई है ।  स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक 729 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है अब तक, कोरोना पीड़ितों की संख्या लगभग 35 हजार के आसपास चली गई है एक ओर, स्वास्थ्य प्रणाली पूरी ताकत से मरीजों की मदद करने के लिए पूर्णकालिक काम कर रही है लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजी के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी कमी है। इसका खामियाजा मरीजों और उनके रिश्तेदारों को उठाना पड़ रहा है कोरोना वैक्सीन की अपर्याप्त उपलब्धता के कारण टीकाकरण केंद्र भी बंद हैं। कुल मिलाकर, इन सारी परिस्थितियों के चलते ही रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

Created On :   16 April 2021 10:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story