- Home
- /
- चलती बस में बियर पीने वाले ड्राइवर...
चलती बस में बियर पीने वाले ड्राइवर व कंडक्टर सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एसटी बस से मजदूरों को खवासा बॉर्डर तक छोड़ने के बाद वापसी के दौरान ड्राइवर व कंडक्टर ने चलती बस में बियर पी और वीडियो बनाकर उसे ही खुद वायरल भी किया। दोनों को निलंबित कर दिया गया।
विभागीय नियंत्रक ने यह कदम उठाया
कुछ दिनों से मजदूरों को एसी बसों के माध्यम से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर छोड़ा जा रहा है। 16 मई को भी मजदूरों को लेकर ड्राइवर विशाल मेंढे बस क्रमांक एमएच 40, 5581 लेकर खवासा बॉर्डर तक गया था। यहां मजदूरों को छोड़ने के बाद वापसी के दौरान विशाल मेंढे ने बस चलाते समय बियर पीते हुए अपना ही वीडियो बनाया। कंडक्टर पराग शेंडे भी बियर पीते हुए वीडियो में नजर आ रहा है। मजे की बात यह है कि यह वीडियो उन्होंने ही वायरल किया था। वीडियो वायरल होने पर विभागीय नियंत्रक कार्यालय को इसकी रिपोर्ट भेजी गई। विभागीय नियंत्रक कार्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है।
दोनों निलंबित
वीडियो देखने के बाद ड्राइवर विशाल मेंढे व कंडक्टर पराग शेंडे को निलंबित कर दिया गया है। दोनों गणेशपेठ बस डिपो में कार्यरत हैं।
- नीलेश बेलसरे, विभागीय नियंत्रक, एसटी महामंडल
Created On :   22 May 2020 11:32 AM IST