देव पर्वत दर्शन करने गए श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला

Bees attack devotees who went to visit Dev Parvat
देव पर्वत दर्शन करने गए श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला
पन्ना देव पर्वत दर्शन करने गए श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला

डिजिटल डेस्क,पन्ना। नवरात्रि पर पन्ना जिले की अजयगढ तहसील स्थित प्रसिद्ध देव पर्वत में बने मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं पर आज सुबह मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे मंदिर परिसर एवं पहाड़ में श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गई। इस दौरान मधुमक्खियों ने दर्जनों भर लोगों को बुरी तरह से डंक चुभाकर घायल कर दिया। मधुमक्खियों के हमले में पति-पत्नी सहित तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अन्य श्रद्धालुओं की मदद से 108 एंबुलेंस के माध्यम से अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज जारी है। अपनी पत्नी के साथ अस्पताल में भर्ती गुड्डू द्विवेदी ने बताया कि वह सुबह मंदिर में दर्शन करने गए थे जहां काफी भीड़भाड़ थी हवन पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान चल रहे थे तभी अचानक मधुमक्खियों ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया जिससे भगदड़ मच गई। घटना में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें उनकी पत्नी सहित तीन की हालत गंभीर है जिनका अजयगढ़ अस्पताल में इलाज जारी है। बता दें कि कुछ समय पूर्व धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम इमलाहट में नदी के किनारे मधुमक्खियों के हमले में कई लोग घायल हुए थे जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी जिसके बाद यह दूसरी घटना सामने आई है। 

Created On :   27 March 2023 11:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story