- Home
- /
- प्रदेश को गड्ढा मुक्त बनाने अफसरों...
प्रदेश को गड्ढा मुक्त बनाने अफसरों को उतरना होगा सड़कों पर, नए निर्देश जारी

- इन अधिकारियों को 5 बिंदुओं पर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी
- चार स्तर के अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए हैं
- सरकार ने गड्ढा मुक्त सड़क अभियान चलाने का निर्णय लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार ने गड्ढा मुक्त सड़क अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए चार स्तर के अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के तहत लोनिवि उपयंत्री अपने क्षेत्राधिकार की सड़कों पर 15 दिन, सहायक यंत्री 1 माह, कार्यपालन यंत्री 3 माह और अधीक्षण यंत्री 6 माह में कम से कम एक बार निरीक्षण करेंगे।
निरीक्षण करने के बाद इन अधिकारियों को 5 बिंदुओं पर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इसमें पहला, अनुबंध के मुताबिक सड़कों के सुधार की स्थिति, दूसरा, पेंच रिपेयरिंग और पेंच रिपेयरिंग, तीसरा केंद्र के राजमार्ग मंत्रालय के मेंटीनेंस मैनुअल के मुताबिक रखरखान की स्थिति देखना, चौथा, पुलिस विभाग के चिन्हित ब्लेक स्पॉट, तुरंत सुधार और पांचवा दुर्घटना संबंधित स्थानों पर लंबे समय तक चलने वाले सुधार की जरूरत देखना है।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
मार्ग रखरखाव के अंतर्गत पेंच रिपेयर के कार्य की स्थिति तथा गढ्ढा मुक्त सड़क सुनिश्चित करना, सड़क की सतह निर्धारित मापदण्डों से अधिक उबड़-खाबड़ पाए जाने पर नवीनीकरण के प्रस्ताव की स्थिति देखना, सड़क की डामरीकृत सतह के दोनों ओर शोल्डर्स की सतह की स्थिति, सड़क की डामरीकृत सतह पर दरारें, ब्लीडिंग, रटिंग, रिवेलिंग अथवा स्ट्रिपिंग की स्थिति एवं मजबूतीकरण की आवश्यक्ता, सडक़ की डामरीकरण सतह की ऐज की क्षति, शोल्डर्स पर से निर्माण सामग्री अथवा अन्य कूड़ा-करकट को हटाना, शोल्डर्स पर रेन कट्स की स्थिति, सड़क एवं शोल्डर्स पर केम्बर की स्थिति, शोल्डर्स तथा साईड स्लोप पर से झाड़ियों को हटाने का कार्य शामिल है।
ये चीजें भी की जाएगी नोटिस
पुल-पुलियों के रखरखाव के अंतर्गत वियरिंग कोट पर दरारें या गढ्ढे, एक्सपांशन ज्वाइंट, की स्थिति, पुलों पर रेलिंग की स्थिति, पुल-पुलियों पर नदी/नाले के दोनों ओर सड़क से जुड़ाव स्थल पर यदि कोई क्षति है तो उसका आंकलन, पहुंच मार्ग के साईड स्लोप की स्थिति, एप्रोच स्लेब की स्थिति, सकरे पुल-पुलियों के चौड़ीकरण की आवश्यक्ता, पुल-पुलियों के फाउंडेशन, सब स्ट्रक्चर एवं सुपर स्ट्रक्चर में यदि कोई क्षति है तो देखना, सड़क सुरक्षा के अंतर्गत सड़क की सतह पर रोड मार्किंग की स्थिति, आवश्यक साईन बोर्ड की स्थिति, आवश्यक स्थानों पर गति सीमा के साईन बोर्ड, सड़क के दोनों ओर वृक्षों के तनों की पुताई एवं रिफ्लेक्टर्स, इसी प्रकार दुर्घटना संभावित स्थल के अंतर्गत दुर्घटना के कारणों को दूर करने के लिए तात्कालिक एवं दीर्घकालीन उपायों पर रिपोर्ट देना भी रिपोर्ट में शामिल है।
नए निर्देश के तहत करेंगे कार्रवाई
लोक निर्माण विभाग मप्र के मुख्य अभियंता अखिलेश उपाध्याय के मुताबिक प्रदेश की सड़कों को 31 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त करने के निर्देश जारी हुए हैं। निरीक्षण की व्यवस्था पहले से है, लेकिन अब नवीन निर्देशों के तहत कार्रवाई होगी।
Created On :   5 Oct 2018 4:14 PM IST