- Home
- /
- मकान बनाने के पहले बनाना होगा...
मकान बनाने के पहले बनाना होगा टायलेट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मकान बनाने के पहले अब टायलेट बनाना होगा। ग्रामीण क्षेत्र में इसी शर्त पर ग्राम पंचायतों से मकान के निर्माण को अनुमति दी जाएगी। स्वच्छ भारत अभियान को प्रभावी बनाने की दिशा में जिला परिषद ने पहल की है। आमसभा में इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया। अधीनस्थ ग्राम पंचायतों को इस पर अमल करने के आदेश दिए गए हैं।
अभियान को प्रभावी बनाने के प्रयास
ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान को प्रभावी ढंग से अमल में लाने के लिए अनेक उपाय योजनाएं की गईं। सरकारी अनुदान पर शौचालयों का निर्माण कराने से लेकर खुले में शौच करने से होने वाले गंभीर परिणामों से लोगाें को अवगत कराने के लिए जनजागरण किया गया। अभियान में विद्यार्थियों को शामिल करने के अलावा उनके माध्यम सेपरिवारों को जागरूक करने के प्रयास किए गए। इससे भी आगे कदम बढ़ाकर अब मकान बनाने से पहले शौचालय निर्माण करने की शर्त पर मकान के निर्माण कार्य को अनुमति देने का कड़ा कदम उठाया गया है। जिला परिषद की आमसभा में यह प्रस्ताव पारित किया गया। अधीनस्थ सभी ग्राम पंचायतों को जिला परिषद के इस निर्णय पर अमल करने के आदेश दिए गए। गांवठान तथा गांवठान क्षेत्र के बाहर ले-आउट डालकर मकानों का निर्माण करने वालों पर यह नियम लागू किया गया है।
जागरूकता के लिए उठाए कड़ेे कदम
दरअसल, ग्रामीण क्षेत्र में बड़े-बड़े मकानों का निर्माण किया जाने लगा है, परंतु शौचालयाें का निर्माण करने में लोगों की रुचि कम है। लोगों की मानसिकता बदलकर स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ने के लिए जिला परिषद की ओर से यह कड़े कदम उठाए गए हैं।
खुले में शौचमुक्ति के लिए उठाए कदम
नए मकानों का निर्माण किया जाता है, परंतु अधिकांश लोग शौचालयों का निर्माण नहीं करते। इससे जिले का 100 फीसदी खुले में शौचमुक्ति का प्रमाण कम हो जाता है। लिहाजा, जिला परिषद की ओर से कड़े कदम उठाए गए हैं।
निशा सावरकर, अध्यक्ष, जिला परिषद
Created On :   24 Feb 2018 2:45 PM IST