MP : शाह के दौरे से पहले बड़ी कामयाबी, निर्दलीय विधायक बीजेपी में शामिल

MP : शाह के दौरे से पहले बड़ी कामयाबी, निर्दलीय विधायक बीजेपी में शामिल

डिजिटल डेस्क, भोपाल । बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भोपाल दौरे से ठीक पहले मध्य प्रदेश बीजेपी ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। गुरुवार रात सिवनी विधानसभा से विधायक मुनमुन राय ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया। मुनमुन राय राज्यमंत्री संजय पाठक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के साथ गुरुवार रात सीएम हाउस पहुंचे और इसके बाद बीजेपी कार्यालय पहुंचकर मुनमुन राय के कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया गया । मुनमुन राय सिवनी से निर्दलीय विधायक थे। 

 

 

 

 

 

अमित शाह की मौजूदगी में लेंगे शपथ

 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को भोपाल आ रहे हैं, मुनमुन राय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने बीजेपी की सदस्यता लेंगे। गुरुवार रात को बीजेपी में शामिल होने का ऐलान करते हुए मुनमुन राय ने कहा कि वो बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कामों से प्रभावित होकर बीजेपी में आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई काम अधूरे पड़े हैं जिन्हें जल्द पूरा करना है, सीएम ने भी कामों को जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया है इसलिए वो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। मुनमुन राय ने साफ कहा कि बीजेपी में आने के पीछे टिकट का लालच बिलकुल भी नहीं है। 

 

Image result for kamalnath-rakesh singh

 

महाकौशल में मची खींचतान !

 

राकेश सिंह के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और कमलनाथ के कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद महाकौशल में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं और मुनमुन राय के बीजेपी में शामिल होने को कांग्रेस के लिए झटके के रूप में देखा जा रहा है। आपको बता दें कि निर्दलीय विधायक मुनमुन राय का झुकाव कई बार कांग्रेस पार्टी की तरफ देखा जा चुका है लेकिन अब जब उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया है तो इसे कांग्रेस के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि प्रदेश में बीजेपी की स्थिति और मजबूत हुई है। अगर बात सिवनी विधानसभा की करें तो ये जबलपुर यानी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के गढ़ और छिंदवाड़ा यानी कमलनाथ के क्षेत्र के बीच में हैं । 

 

 

गुरुवार रात को राजधानी में बढ़ीं सरगर्मियां

 

गुरुवार रात को करीब 11 बजे उस वक्त राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई थीं जब अचानक ये खबर आई थी कि पार्टी के महामंत्री रामलाल भोपाल पहुंचे हैं और सीएम हाउस में सीएम से मिलने पहुंच गए हैं, इसके बाद मीडिया को भी सीएम हाउस बुलाया गया जिससे कयास लगाए जाने लगे कि कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। प्रदेश में डिप्टी सीएम बनाए जाने की अटकलें तेजी से बढ़ीं लेकिन बाद में सब साफ हो गया। आपको बता दें कि गुरुवार को ही सीएम ने मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर एक बयान दिया था जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम शिवराज नाराज हैं हालांकि बाद में सीएम ने ट्वीट अपने बयान को सिर्फ एक मजाक बताया था। 

Created On :   4 May 2018 8:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story