- Home
- /
- बेला थाने का घेराव, युवक का शव रखकर...
बेला थाने का घेराव, युवक का शव रखकर किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बेला इलाके में एक 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मृतक का नाम संदीप लीलाधर वराडे है। 30 अगस्त को मृतक संदीप का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों व रिश्तेदारों ने बेला थाने का घेराव किया। थाने के सामने संदीप का शव रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि आरोपियों को उनके सामने लाया जाए। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी पायल आंबटकर और उसके ससुर ज्ञानेश्वर आंबटकर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पायल और उसके पिता ज्ञानेश्वर को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया है। आरोपी अशोक आंबटकर की तलाश की जा रही है। करीब दो वर्ष पहले दोनों ने विवाह किया था।
परिजनों पर भी मामला दर्ज : पुलिस के अनुसार वार्ड क्र. 5 बेला निवासी संदीप वराडे ने गत 30 अगस्त को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में बेला पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया गया। मृतक संदीप के शव को उसके पिता लीलाधर रामचंद्र वराडे, दीपक वराडे, जीवन वराडे, अविनाश खडसे, सुषमा जीवन वराडे, रेखा विट्ठल उरकुडे, श्यामा रोडे, राहुल मस्कर व अन्य लोग थाने के सामने लेकर पहुंचे। ये लोग थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने मृतक संदीप की पत्नी पायल, उसके ससुर ज्ञानेश्वर आंबटकर व बड़े ससुर अशोक आंबटकर को सामने लाने की बात करते हुए पायल का मंगलसूत्र तोड़ने की जिद करने लगे। मृतक के परिजन मांग करने लगे कि आरोपियों ने जैसे उनके बेटे को मजबूर किया, वैसा उनके साथ भी करना है। बार-बार समझाने के बाद प्रदर्शनकारी नहीं हटे, तो उनके खिलाफ सिपाही नीलकंठ कठोरे की शिकायत पर बेला पुलिस ने मृतक के परिजनों पर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। प्रकरण की जांच उपनिरीक्षक ठेंगणे कर रहे हैं।
Created On :   2 Sept 2021 3:16 PM IST