ई-पॉस मशीन बार-बार बंद पड़ने से लाभार्थियों को नहीं मिल रहा अनाज

Beneficiaries are not getting food grains due to frequent shutdown of e-pos machine
ई-पॉस मशीन बार-बार बंद पड़ने से लाभार्थियों को नहीं मिल रहा अनाज
आए दिन हो रहे विवाद ई-पॉस मशीन बार-बार बंद पड़ने से लाभार्थियों को नहीं मिल रहा अनाज

डिजिटल  डेस्क,  कुरहा(अमरावती)। कुरहा में ई-पॉस मशीन बार-बार बंद होने से लाभार्थियों को अनाज का वितरण समय पर नहीं मिल रहा है। इससे लाभार्थी व दुकानदारों में विवाद होते हैं। इसलिए तत्काल उपाय कर ई-पॉस मशीन तत्काल सुचारु करने की मांग राशन अनाज दुकानदार संगठन की ओर से बार-बार करने पर भी शासन व जनप्रतिनिधि अनदेखी कर रहे हैं।

संगठन ने खाद्यान्न आपूर्ति नागरी संरक्षण मंत्रालय मुंबई से समय-समय पर भेजे पत्र में और शिकायत में यह बात स्पष्ट की है कि, फिलहाल एईपीडीएस महाराष्ट्र इस संकेतस्थल पर तथा ई-पॉस मशीन सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन और सर्वर अपडेशन का काम शुरू है। इसमें कुछ तकनीकी खामियां हैं। इसमें संकेतस्थल पर सेल रजिस्टर नहीं खुल रहा है। वह खुले तो पीडीएफ डाउनलोड होना चाहिए।  मशीन पर आधार नंबर के अंगूठे के निशान नहीं आते और 12 अंकों का नंबर डालने के बाद वह खुलता है।

 संकेतस्थल पर दुकान से संबंधित विविध रिपोर्ट पीडीएफ डाउनलोड करने की सुविधा नहीं है। एक्सल में डाउनलोड होती है। नियमित बिक्री रिपोर्ट उपलब्ध कर देना चाहिए। फिलहाल केवल तारीख के अनुसार संयुक्त ट्रांजक्शन दिखता है। बिक्री रजिस्टर में आधार प्रमाणीकरण हुए लाभार्थियों का नाम आरसी नंबर के आगे समाविष्ठ करने के लिए और पोर्टेबिलिटी डिटेल्स में हुआ ट्रांजक्शन दुकान निहाय नहीं खुलता है। ऐसी कई समस्याओं के कारण ई-पॉस मशीन बार-बार बंद हो जाती है। इस कारण लाभार्थी व दुकानदारों में विवाद निर्माण होता है। खामियां तत्काल दूर करने की मांग तिवसा तहसील के शासकीय अनाज विक्रेताओं ने की है। 
 

Created On :   29 Aug 2022 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story